Kushinagar News: बेटी ने दी पिता को नम आंखों से मुखाग्नि, शमशान घाट में फर्ज निभाता देख रो पड़े लोग

Kushinagar News: रामकोला नगर पंचायत की एक बेटी ने पूत का फर्ज निभाते हुए रूढि़वादी सामाजिक सोच से ऊपर उठकर अपने पिता को नम आंखों से मुखाग्नि दी

Mohan Suryavanshi
Published on: 10 April 2025 12:25 PM IST
Kushinagar News: बेटी ने दी पिता को नम आंखों से मुखाग्नि, शमशान घाट में फर्ज निभाता देख रो पड़े लोग
X

Kushinagar News: हमारे समाज में पिता का अंतिम संस्कार अक्सर बेटे ही करते हैं। यह परम्परा चली आ रही है,लेकिन इस सामाजिक बंधन को तोड़ते हुए जनपद के रामकोला नगर पंचायत की एक बेटी ने पूत का फर्ज निभाते हुए रूढि़वादी सामाजिक सोच से ऊपर उठकर अपने पिता को नम आंखों से मुखाग्नि दी। जब बेटी ने श्मशान घाट पर वैदिक विधि विधान से अपने पिता का अंतिम संस्कार किया तो वहां मौजूद हर एक शख्स की आंखों मे आंसू आ गया।

'ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को निभाते रहे'

रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 मां धर्म समधा नगर निवासी पूर्व सभासद हर्ष सूरी उम्र 47 वर्ष का देहांत हो गया। वह महीने से कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज गोरखपुर एक निजी अस्पताल में चल रहा था। तीन दिन पूर्व डॉक्टरों ने छुट्टी कर उन्हें घर भेज दिया। पूर्व सभासद हर्ष सूरी अपने आवास पर दम तोड़ दिए। उनकी मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र के लोग शोकाकुल हो गए । हर्ष 2002 में हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक संयोजक बनाए गए और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को निभाते रहे।

परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा

पूर्व सभासद हर्ष सूरी धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे। सहज और मृदुल स्वभाव के कारण आम जन में भी इनका बहुत सम्मान था । उनकी मौत पर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है । पत्नी नीतू और इकलौती बेटी हनी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। जब सुबह अर्थी उठने की बात आई तो हर्ष की इकलौती बेटी आगे आई और पिता की अर्थी को कंधा दिया। बिलखती बेटी को पिता की अर्थी को कंधा देते देख वहां मौजूद लोग भी अपनी आंसुओं को नहीं रोक पाए। रामकोला नगर पंचायत के भोदसी स्थित एक पोखरे के श्मशान घाट पर बेटी ने सभी संस्कार करते हुए पिता को नम आंखों से मुखाग्नि दी।

ये रहें मौजूद

हर्ष के निधन पर उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूल बदन कुशवाहा, रामकोला नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी, भाजपा नेता अनूप श्रीवास्तव, कमल राज मधोक, कमल कोहली, अनिल कोहली, दीपक तुलस्यान, सौरभ तुलस्यान, मनीष तुलस्यान, रंजीत अग्रवाल, राजू केडिया, मनजीत, संजय, गोविंद अग्रवाल परमेंद्र राव, रमेश कुमार सहित तमाम लोगों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story