Kushinagar Road Accident: बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, गाड़ी में बैठे 6 लोगों की मौत 2 घायल

Kushinagar Road Accident: यूपी के कुशीनगर में एक भयंकर सड़क हादसा हो गया है जिसमे 6 लोगों की मौत हो गयी है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 21 April 2025 9:40 AM IST
Kushinagar Road Accident
X

Kushinagar Road Accident (Image Credit-Social Media)

Kushinagar Road Accident: यूपी के कुशीनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक बारात जा रही कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है जबकि दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है।

कुशीनगर में हुआ भीषण सड़क हादसा

आपको पता नहीं हादसा कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुक्ला भुजौली के पास रविवार रात को हुआ। जब बारात की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार में 8 लोग सवार थे जिसमे से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। कार इस हादसे में बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय लोगों ने गैस कटर की मदद से काट कर लोगों को बाहर निकाला। हादसे के शिकार सभी लोग कुशीनगर के रहने वाले हैं।

खड्डा -पड़रौना मार्ग पर पड़रौना की तरफ से एक तेज रफ्तार कार खड्डा ओर जा रही थी इस दौरान शुक्ला बिजौली के समीप ये सड़क के दाएं तरफ पेड़ से टकरा गई। हादसे की आवाज सुनकर मौका पर कई लोग पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया और गैस कटर और हथौड़े की मदद से कार को काटकर उसमें फंसे शव और घायल लोगों को बाहर निकाला। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी पांच की सांसें चल रही थी। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां तीन और लोगों की मौत हो गई। दो घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सभी लोग बरात में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के कारण कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित रहा। कार चालक की पहचान ओमप्रकाश मद्धेशिया (33) पुत्र किशुन नारायणपुर चरगहां विजयपुर थाना रामकेला के रूप में की गई है।

हादसे में हमेंद्र मद्धेशिया पुत्र शंकर मद्धेशिया, ओमकार मद्धेशिया पुत्र रामकृष्ण मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया पुत्र राजेंद्र मद्धेशिया, मुकेश पुत्र रामानंद, भीम यादव पुत्र लक्ष्मण निवासी नारायणपुर चरगहां राम केला और एक अज्ञात व्यक्ति की भी मौत हुई है। ओमप्रकाश मद्धेशिया कार के चालक थे। वहीं राज किशोर पुत्र हरिश्चंद्र और बजरंगी पुत्र शंकर निवासी ग्राम अहिरौली गंभीर रूप से घायल अवस्था में बताये जा रहे हैं। दोनों का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

ये हादसा बेहद भयंकर था जिसके बाद घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। मौके पर तीन थानों की पुलिस और आते जाते राहगीर मौजूद रहे। यहां पहुंचे सीओ और नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने गैस कटर से काटकर सभी लोगों को बाहर निकाला। वहीं खड्डा पुलिस और हनुमानगंज पुलिस देर रात 12:30 तक मौके पर पहुंची।

एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हे जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story