TRENDING TAGS :
Kushinagar News: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पति की सूचना पर मायके वाले पहुंचे, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
Kushinagar News: रामकोला थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव में रविवार शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
Married woman dies under suspicious circumstances in laws accused of murder (Social Media)
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, काजल का पति सेखन यादव प्रतिदिन की तरह खोटही टोला हरदी छपरा के पास स्थित गिट्टी प्लांट में मजदूरी के लिए गया था। देर शाम जब वह घर लौटा, तो बेटी को जोर-जोर से रोते पाया। घर के अंदर प्रवेश करते ही उसने पत्नी को फंदे से लटका हुआ देखा। उसने सूचना अपने ससुराल पक्ष को दी, लेकिन बताया कि काजल की तबीयत खराब है। सूचना मिलते ही काजल के पिता बालेश्वर यादव, निवासी सिरसिया (थाना कप्तानगंज) भरपटिया पहुंचे, जहां उन्होंने बेटी को मृत अवस्था में पाया। उन्होंने तत्काल रामकोला थाने में घटना की जानकारी दी।
ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप
सूचना मिलते ही क्राइम इंस्पेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर नायब तहसीलदार एकता त्रिपाठी की मौजूदगी में पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका के पिता बालेश्वर यादव ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि बेटी के साथ अक्सर दुव्यर्वहार किया जाता था।
ससुराल वालों से पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सेखन यादव समेत परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि काजल की शादी चार वर्ष पूर्व सेखन यादव से हिंदू रीति-रिवाजों के तहत हुई थी। घटना के समय मृतका के सास-ससुर मथुरा स्थित जयगुरुदेव आश्रम गए हुए थे।