TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kushinagar News: मुस्लिम भाइयों ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब, भक्तों का माला पहनाकर किया स्वागत

Kushinagar News: कुशीनगर में मुस्लिम भाइयों ने गंगा जमुनी तहजीब पेश करते हुए मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे हिंदुओं को माला पहना कर किया स्वागत।

Mohan Suryavanshi
Published on: 2 Nov 2024 8:16 PM IST (Updated on: 2 Nov 2024 8:55 PM IST)
Muslim brothers in Kushinagar celebrated Ganga-Jamuni festival Presenting civility, Hindus going for idol immersion were welcomed by garlanding them
X

कुशीनगर में मुस्लिम भाइयों ने गंगा जमुनी तहजीब पेश करते हुए मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे हिंदुओं को माला पहना कर किया स्वागत: Photo- Newstrack

Kushinagar News: कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़हरागंज गांव में और तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के पिपरा रजब हाईवे पर मुस्लिम समुदाय के लोग लक्ष्मी माता की मूर्ति विसर्जन करने ले जा रहे हिंदुओं को माला पहन कर तथा गुलाब का फूल देकर गंगा जमुनी तहजीब को पेश किया है। जहां एक तरफ दशहरे में पडरौना छावनी में कट्टरपंथियों द्वारा मूर्ति पर पथराव किया गया और विवाद के काफी तनाव बना रहा। वहीं दूसरी तरफ दीपावली में मुस्लिम भाइयों ने यह कदम उठाकर हिंदू मुस्लिम भाईचारा का मिसाल पेश किया है। जिसकी चर्चा खूब हो रही है।

मदरसे के कर्मचारियों एवं मुस्लिम समुदायों के लोगों ने किया स्वागत

जनपद के तुर्कपट्टी थाने के पिपरा रज्जब हाईवे पर दीपावली पर्व पर स्थापित लक्ष्मी माता एवं गणेश जी की प्रतिमाओं को विसर्जन हेतु ले जा रहे भलुही ग्राम सभा के हिन्दु श्रद्धालुओ तथा आयोजको को मदरसे के समीप रोककर मदरसे के कर्मचारियो एवम मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत कर भाईचारे का सन्देश दिया गया । साथ ही ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों सहित थानाध्यक्ष संजय कुमार, मधुरिया चौकी प्रभारी जितेन्द्र राम को पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगो ने बधाई दी । मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगो ने मुर्तियो पर फुल अर्पण किया । हिन्दू वर्ग के श्रद्धालुओं को जलपान कराकर फुल माला से स्वागत किया । जो आस पास के गावो मे चर्चा का विषय बना रहा ।


पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र बड़हरा में भी हुआ स्वागत

जनपद के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम बहुल गांव बड़हरागंज गांव में दर्जनों मुसलमान भाईयों ने मूर्ति विसर्जन हेतु जा रहे हिंदुओं का स्वागत किया। मुसलमान ने कहा कि उसे त्यौहार को हिंदू मुस्लिम मिलकर मनाएं और इस परंपरा को आगे बढ़ाया जाए इस अवसर पर सभी हिंदू भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएंभी दिए ।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story