TRENDING TAGS :
Kushinagar News: कुशीनगर में एक दरोगा का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर लाइन हाजिर
Kushinagar News: पुलिस ने आरोपी लड़के को थाने लाई। परिजन आरोप लगाते हैं कि पुलिस ने लड़के को चार दिन तक थाने में बैठाया गया और 1.50 लाख रुपए दरोगा ने रिश्वत की मांग की।
Kushinagar News
Kushinagar News:जिले के खड्डा थाने पर तैनात एक दरोगा का रिश्वत लेने और परिजनों से मैनेज करने का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कुशीनगर के तेज तर्रार एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने आरोपी दरोगा सूर्यनाथ पासवान को लाइन हाजिर कर दिया और पूरे प्रकरण की जांच सीओ उमेश चन्द्र भट्ट को सौंप दिया है। जांच के उपरांत सच्चाई सामने आएगी।
पूरे मामले की जो जानकारी मिल रही हैं उसके अनुसार खड्डा थानाक्षेत्र के तुर्कहां गांव की एक लड़की को गांव के ही एक लड़के को लेकर भागने का हैं। पुलिस ने आरोपी लड़के को थाने लाई। परिजन आरोप लगाते हैं कि पुलिस ने लड़के को चार दिन तक थाने में बैठाया गया और 1.50 लाख रुपए दरोगा ने रिश्वत की मांग की।
परिजनों की मानें तो 83 हजार 800 रूपए दरोगा को दे दिया गया, उसके बाद भी लड़का जेल चला गया। पीड़ित सोमवार को मामले से जुड़ी तहरीर भी खड्डा पुलिस को दी गई जिसमें पैसे के लेन-देन का आरोप लगाते हुए पैसा वापस दिलाने और कार्रवाई की मांग की गई है। तहरीर के बाद आरोपी दरोगा सूर्यनाथ पासवान पीड़ित के घर जाकर मामले को मैनेज करने लगते है। परिवार का ही कोई सदस्य वीडियो बना लेता है। छः मिनट के वीडियो में लेने देन की बात भी की गई है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। लोग सोशल मीडिया पर पुलिस की इस कार्य की निंदा भी खूब कर रहे हैं। पुलिस की छवि धूमिल करने वाले दारोगा पर वायरल वीडियो के माध्यम से प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर शक्त कदम उठाते हुए जनपद के पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने ट्रेनी दरोगा सूर्यनाथ पासवान को लाइन हाजिर कर दिया है।