TRENDING TAGS :
Kushinagar News: छोटी गंडक नदी में डूबे दो युवक, 5 घंटे मशक्कत के बाद भी नहीं लगा पता
Kushinagar News: प्रदेश के कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के साहब गंज पुल के पास छोटी गंडक नदी में नहा रहे दो युवक डूब गए।
देर शाम तक नदी में सर्च अभियान करती एनडीआरएफ टीम।
Kushinagar News: प्रदेश के कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के साहब गंज पुल के पास छोटी गंडक नदी में नहा रहे दो युवक डूब गए। गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम ने करीब 5 घंटे तक मशक्कत की, इसके बावजूद डूबे हुए युवकों का कोई अता-पता नहीं चल पाया। देर शाम तक नदी के किनारे भारी भीड़ जुटी रही। उधर नदी में डूबे हुए युवकों के घरों में मातम छाया हुआ है। सूचना पर स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए।
जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के लाला छपरा से कलश यात्रा छोटी गंडक नदी के साहब गंज पुल के पास जल भरने गई थी। दिन के दो बजे के करीब कलश यात्रा के ही टीम के दो युवक नदी में नहाने लगे। बरसात का मौसम होने के कारण नदी उफनाई हुई है, जिसके चलते दोनों युवक विशाल (20) पुत्र जगत प्रसाद तथा अजीत (19) पुत्र रामधार डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही कप्तानगंज एसडीएम योगेश्वर सिंह, रामकोला एसएचओ विनय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ नदी पर पहुंच गए। स्थानीय स्तर पर नांव मांगकर तैराकों की मदद से काफी खोजबीन हुई, लेकिन दोनों युवकों का पता नहीं चल पाया। कुछ समय बाद एनडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंच गई और देर शाम तक दोनों युवकों को खोजती रही। अंधेरा हो जाने के कारण एनडीआरएफ टीम ने अपने सर्च अभियान को रोक दिया और कप्तानगंज में डेरा डाले हुए हैं।
गांव में छाया मातम
शुक्रवार की सुबह फिर एनडीआरएफ टीम खोजबीन अभियान में जुट जाएगी। दोनों युवकों के डूबने की खबर सुनते ही स्थानीय विधायक विनय प्रकाश गोंड भी मौके पर पहुंच गए। नदी का बहाव तेज होने के कारण अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक दूर चले गए होंगे। युवकों के गांव में मातम छाया हुआ है। एक तरफ जहां हर्षोल्लास के साथ कलश यात्रा निकाली थी, अब वहीं पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!