Kushinagar News: बेटा नहीं हुआ तो ले ली बेटी की जान, इलाके में पसरा सन्नाटा

Kushinagar News: सुंदरी देवी की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व चंदरपुर मलगहा गांव निवासी कुंदन से हुई थी। उनके दो बेटियां हैं-एक 8 वर्ष की और दूसरी 5 वर्ष की।

Mohan Suryavanshi
Published on: 8 May 2025 3:47 PM IST
kushinagar news
X
kushinagar news

Kushinagar News: जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के चंदरपुर मलगहा गांव में बेटे की चाह ने एक महिला की जान ले ली। 33 वर्षीय सुंदरी देवी, जो दो बेटियों की मां थीं, की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई और समाज में एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वाकई हम “बेटा-बेटी एक समान“ मानते हैं, या यह सिर्फ एक खोखला नारा बनकर रह गया है?

घटना दो दिन पहले की है, जब सुंदरी देवी का खून से लथपथ शव उनके घर में मिला। गले पर धारदार हथियार के निशान थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले की नली कटने से मौत की पुष्टि हुई है, जिससे यह साफ हो गया कि यह हत्या है।

सुंदरी देवी की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व चंदरपुर मलगहा गांव निवासी कुंदन से हुई थी। उनके दो बेटियां हैं-एक 8 वर्ष की और दूसरी 5 वर्ष की। मृतका के पिता राजेंद्र, निवासी नहरिया (थाना जटहा), ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए रामकोला थाने में तहरीर दी। उनका आरोप है कि मेरी बेटी की हत्या की गई हैं। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए मृतका के पति कुंदन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नामजद सास, ससुर और दो देवरों की तलाश जारी है।

यह केवल एक महिला की हत्या नहीं, समाज की सोच पर करारा तमाचा है। जहां एक ओर सरकार और सामाजिक संस्थाएं “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ“ जैसे अभियानों में करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर आज भी बेटे की चाह में बेटियों की मांओं की जान ली जा रही है। यह घटना समाज के उस चेहरे को उजागर करती है जिसे हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं। अब वक्त आ गया है जब समाज को आईना दिखाना होगा। और यह स्वीकार करना होगा कि बदलाव की शुरुआत सोच से होती है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story