TRENDING TAGS :
kushinagar News: रात के अंधेरे में पत्नी के शव को स्कूटी पर लादकर 23 किमी दूर नदी के किनारे कर दिया दफन
kushinagar News : पति ने अपनी पत्नी की शव को आधी रात में स्कूटी पर लाद कर 23 किमी दूर रामकोला थाना क्षेत्र के पुरैनी क्षेत्र में छोटी गंडक नदी के किनारे दफन कर दिया।
Kushinagar news (Social Media)
kushinagar News: जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र के बलुआ गांव की पोखरिहवा टोले की एक सनसनी घटना सामने आई है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी की शव को आधी रात में स्कूटी पर लाद कर 23 किमी दूर रामकोला थाना क्षेत्र के पुरैनी क्षेत्र में छोटी गंडक नदी के किनारे दफन कर दिया। राज खुला तो पुलिस दफन की गई महिला के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम एवं फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया।
मृतका के पिता राम अवध मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने पति ,सास और ननद के खिलाफ दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। एसपी ने विवेचना में लापरवाही बरतने वाले अहिरौली थाने के दरोगा जुगेश आनंद को निलंबित कर दिया ।
पत्नी के शव को दफन के बाद गुमशुदगी का दर्ज कराया था रिपोर्ट
कुशीनगर जनपद की अहिरौली थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी विशाल मौर्य उर्फ पिंटू ने अपनी पत्नी गीता के शव को ठिकाने लगाने के बाद अपनी मां के माध्यम से पत्नी की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज स्थानीय थाने में करवाया। इतना ही नहीं दिखाए के लिए परिवार जन के लोग सुबह-शाम गीता के लिए घड़ियाल आंसू बहा कर जोर-जोर से रोटी रहे। मृतका गीत के पिता को पहले ही शक था कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए अहरौली थाने में तहरीर दी थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जब पिता एसपी से शिकायत किया तो जांच तेज हुई।
जब पुलिस आरोपी पति विशाल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो सारी बातें सामने आ गई। पुलिस विशाल के मोबाइल का लोकेशन 7 मार्च को पुरैनी के पास छोटी गंडक नदी के किनारे मिला। जिससे संदेह और गहरा हो गया। 7 मार्च को ही विशाल ने अपनी पत्नी का दफन नदी के किनारे किया था।
क्या है पूरा मामला
जनपद कुशीनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के बलुआ के टोला पोखरिया निवासी विशाल मौर्य उर्फ पिंटू का विवाह फरवरी 2022 में गोरखपुर जनपद के गगहा थाना क्षेत्र के देवरावीर निवासी गीता पुत्री राम अवध मौर्य के साथ हुई थी । 7 मार्च को अचानक विशाल ने अपनी ससुर राम अवध को मोबाइल फोन पर बताया कि उनकी बेटी घर से लापता हो गई है और इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। पिता को संदेह हुआ और वह अपनी बेटी के घर आया तो बेटी नहीं थी। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए गीता के पति, सास और ननद के खिलाफ तहरीर दिया । स्थानीय पुलिस ने नहीं सुनी तो पीड़ित पिता पुलिस के उच्च अधिकारियों से का दरवाजा खटखटाया अधिकारियों के निर्देश पर जांच शुरू हुई।
40 दिन बाद गीता का शव रामकोला थाना क्षेत्र के पुरानी गंडक नदी के किनारे दफन किया मिला। पुलिस पूछताछ से पता चला कि विशाल अपनी पत्नी गीता की लाश को ठिकाने लगाने के लिए बहुत परेशान था। रिश्तेदारों के माध्यम से जगह चिन्हित कर गड्ढा खोद लिया और आधी रात को स्कूटी पर गीता का शव लाद कर नदी के किनारे बनाए गड्ढे में दफन कर दी।