Corona In Lucknow: लॉ मार्टीनियर गर्ल्स कॉलेज पहुंचा कोरोना, दो छात्रा हुईं संक्रमित, बंद हुआ स्कूल

Corona In Lucknow: लॉ मार्टीनियर गर्ल्स कॉलेज की दो छात्राएं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं, जिसके बाद स्कूल को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Shreya
Published on: 24 April 2022 9:32 PM IST (Updated on: 24 April 2022 9:34 PM IST)
Corona In Lucknow: लॉ मार्टीनियर गर्ल्स कॉलेज पहुंचा कोरोना, दो छात्रा हुईं संक्रमित, बंद हुआ स्कूल
X

लॉ मार्टीनियर गर्ल्स कॉलेज (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Coronavirus In Lucknow: राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज स्थित लॉ मार्टीनियर गर्ल्स कॉलेज (La Martiniere Girls College Lucknow) की दो छात्राएं कोविड पॉज़िटिव (Students Corona Positive) निकली हैं। जिसके बाद, विद्यालय को दो दिन के लिये बंद (School Closed) कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताया कि 25 व 26 अप्रैल को विद्यालय बंद रहेगा। वहीं, रविवार को लखनऊ में 10 कोरोना पॉजिटिव (Lucknow Corona Cases Today) मरीज़ सामने आए।

08 व्यक्ति हुए स्वस्थ

सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में को 10 कोविड पॉजिटिव रोगी पाये गये, जिसमें 6 पुरूष एवं 4 महिला रोगी है। कुल 08 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। राजधानी में चिनहट-3, अलीगंज-2, रेडक्रास-2, सिल्वर जुबली-2, टूडियांगज-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष ट्रैवल-3, आईएलआइआर-3, प्री-सजिकल-1 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!