×

Lakhimpur kheri News: रात के अंधेरे में खेत से गायब हुए 40 कुंतल बीज, पुलिस जांच में जुटी

Lakhimpur kheri News: मामले की जांच उपनिरीक्षक गोविंद सिंह को सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि यह प्रथम दृष्टया रात के अंधेरे में की गई सुनियोजित चोरी का मामला प्रतीत होता है।

Sharad Awasthi
Published on: 18 April 2025 11:21 AM
Lakhimpur kheri News: रात के अंधेरे में खेत से गायब हुए 40 कुंतल बीज, पुलिस जांच में जुटी
X

रात के अंधेरे में खेत से गायब हुए 40 कुंतल बीज   (photo: social media )

Lakhimpur kheri News: लखीमपुर खीरी थाना क्षेत्र गोला के गांव गोपालापुर में बीते दिनों एक किसान के खेत से गन्ने के लगभग 40 कुंतल बीज चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित किसान द्वारा कोतवाली गोला में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़ित सचिन वर्मा पुत्र शिव प्रसाद वर्मा, निवासी अलीगंज, थाना गोला, ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका खेत ग्राम गोपालापुर, तहसील गोला में स्थित है। दिनांक 27 मार्च 2025 को उसने अपने खेत के पास नहर किनारे गन्ने का बीज रखा था, जिसे वह अगली सुबह बोने की योजना में था।

सुबह खेत पहुंचा तो बीज गायब मिला

अगली सुबह, 28 मार्च को जब सचिन बीज भरने खेत पहुंचा, तो उसने देखा कि पूरा बीज वहां से गायब था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया। पीड़ित ने इसकी सूचना कोतवाली गोला को दी, जिस पर पुलिस ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कर लिया।

उपनिरीक्षक गोविंद सिंह को सौंपी गई जांच

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामले की जांच उपनिरीक्षक गोविंद सिंह को सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि यह प्रथम दृष्टया रात के अंधेरे में की गई सुनियोजित चोरी का मामला प्रतीत होता है। पीड़ित ने प्रशासन से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और नुकसान की भरपाई की मांग की है। क्षेत्र में किसानों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!