TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: एडीएम ने किया शारदा नदी के ड्रेसिंग कार्यों का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
Lakhimpur Kheri News: र जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नरेंद्र बहादुर सिंह ने पलिया पहुंचकर शारदा नदी के ड्रेसिंग कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
Lakhimpur Kheri News: रविवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नरेंद्र बहादुर सिंह ने पलिया पहुंचकर शारदा नदी के ड्रेसिंग कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम रत्नाकर मिश्रा और तहसीलदार आरती यादव के साथ ड्रेसिंग कार्यों की वर्तमान स्थिति का विस्तार से गहन अवलोकन किया।उन्होंने नदी में पानी के प्रवाह और बांध के संरचनात्मक सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एडीएम ने कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया ताकि क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण प्रभावी ढंग से हो सके। एडीएम ने कहा कि शारदा नदी के ड्रेसिंग कार्य बाढ़ नियंत्रण के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इन कार्यों के सही समय पर पूर्ण होने से न केवल नदी का जल प्रवाह बेहतर होगा, बल्कि क्षेत्र के किसानों और स्थानीय जनता को भी राहत मिलेगी।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य स्थल पर गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही प्रशासन द्वारा इन कार्यों पर निरंतर निगरानी रखने और समय-समय पर निरीक्षण जारी रखने की भी बात कही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!