×

Lakhimpur Kheri News : MLA योगेश वर्मा पर हमले के तीन दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, दोनों गनर वापस किए

Lakhimpur Kheri News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना के बाद दोनों गनर को वापस कर दिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 Oct 2024 6:35 PM IST (Updated on: 13 Oct 2024 8:48 PM IST)
Lakhimpur Kheri News : MLA योगेश वर्मा पर हमले के तीन दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, दोनों गनर वापस किए
X

Lakhimpur Kheri News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा के साथ हुई मारपीट की घटना के तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। घटना से आहत विधायक ने अपने दोनों गनर को वापस कर दिए हैं। वहीं, विधायक को मनाने और उनसे बातचीत करने के लिए ASP पवन गौतम और सीओ सदर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने दोनों अफसरों ने मिलने से इनकार कर दिया है। इसके बाद वह उनके आवास से बैरंग वापस लौट आए हैं।

एमएलए योगेश वर्मा ने सुरक्षा में तैनात दोनों गनर - मुकेश और विक्की सागर को वापस कर दिया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद एएसपी पवन गौतम और सीओ सदर विधायक से मिलने और उन्हें मनाने के लिए उनके घर पहुंचे, लेकिन उन्होंने दो अफसरों से मिलने से इनकार कर दिया है। इसके बाद वह दोनों अफसर वापस लौट आए है। बताया जा रहा है कि विधायक कार्रवाई नहीं होने से नाराज हैं।

विधायक से की थी मारपीट

बता दें कि बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में विधायक योगेश वर्मा के थप्पड़ मार दिया था। यही नहीं, उनके समर्थकों ने उन्हें जमीन पर गिरा दिया और अभद्रता की थी। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद कुर्मी समाज में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। विधायक योगेश वर्मा के समर्थन में समाज से जुड़े कई संगठन उतर आए और जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस - प्रशासन से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया है। हालांकि इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई

इस घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस ने कोई एफआईआर नहीं दर्ज की है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने पुष्पा सिंह, अवधेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को नोटिस भेजकर दो दिन के अंदर जवाब मांगा था। इसके बावजूद अब तक आरोपियों ने न ही कोई जवाब दिया है और न ही पार्टी की ओर से कोई कार्रवाई की गई है। इसे लेकर भी लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।

चुनाव को टाल दिया गया

गौरतलब है कि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर निवर्तमान चेयरमैन पुष्पा सिंह और पूर्व चेयरमैन मनोज अग्रवाल मैदान में है। एमएलए योगेश वर्मा का आरोप है कि मनोज अग्रवाल गुट के प्रत्याशी राजू अग्रवाल का पर्चा वकीलों ने फाड़ दिया था। इसके बाद विधायक मौके पर पहुंच गए। वहीं, विधायक को देख पुष्पा सिंह के पति बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह भड़क गए और उन्होंने योगेश वर्मा के थप्पड़ मार दिया था। हालांकि इस मामले के बाद चुनाव को टाल दिया गया है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story