TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए पार्किंग और रुट डायवर्जन, शारदा पुल से पहले बनाया जा रहा पार्किग
Lakhimpur kheri News:पलिया सीओ यादवेंद्र ने बताया कि महेवागंज से पलिया की ओर आने वाले वाहनों का मार्ग बदल दिया गया है। उन्हें निघासन होकर जाना पड़ेगा।
Lakhimpur kheri News
Lakhimpur Kheri News: शारदा पुल से पहले पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। पलिया की तरफ से जाने वाले वाहनों को पुल से पहले तिराहे के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसी तरह भीरा की तरफ से आने वाले वाहनों को सभास्थल से पहले ही रोक दिया जाएगा और सड़क के बगल में पार्किंग बनाया जा रहा है। इसके अलावा अधिकारियों के लिए भी अलग से पार्किंग बनाई जा रही है।
प्रशासन ने किया वाहनों का रुट डायवर्जन
पलिया सीओ यादवेंद्र ने बताया कि महेवागंज से पलिया की ओर आने वाले वाहनों का मार्ग बदल दिया गया है। उन्हें निघासन होकर जाना पड़ेगा। बस्तौली से पलिया की ओर आने वाले वाहन सुबह नौ बजे से रोक दिए जाएंगे। इसी तरह मैलानी से पलिया की ओर आने वाले वाहन भीरा में तिराहे पर रोके जाएंगे। गौरीफंटा से आने वाले वाहन डिगनिया तिराहे पर रोके जाएंगे भारी वाहन नौ बजे से और छोटे वाहन 11 बजे से रोक दिए जाएंगे।
चंदनचौकी से पलिया आने वाले वाहन कोठी तिराहे पर ही रोक दिए जाएंगे। भीरा से पलिया आने वाले वाहन सुबह नौ बजे से रोक दिए जाएंगे। पलिया से भीरा की ओर जाने वाले वाहन कमल सिनेमा से डायवर्ट कर दिए जाएंगे। मझगई व निघासन से आने वाले वाहन नौगवां में रोक दिए जाएंगे। भारी वाहन सुबह नौ बजे से और सभी हल्के वाहन 11 बजे से रोक दिए जाएंगे।