TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: संदिग्ध अवस्था में पेड़ में लटकता मिला युवक का शव, ससुराल पक्ष लगा हत्या का आरोप
Lakhimpur Kheri News: ससुराल से पत्नी को विदा कराने आए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बथुआ बीट के जंगल में रोहिणी के पेड़ से लटका मिला।
Lakhimpur Kheri News: ससुराल से पत्नी को विदा कराने आए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बथुआ बीट के जंगल में रोहिणी के पेड़ से लटका मिला। ग्राम प्रधान से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक की मां ने ससुराल पक्ष के चार लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी है, जिसमें उसके बेटे की हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है।
जंगल में मिला युवक का शव
गुरुवार को सिंगाही थाना क्षेत्र के बेलराया दुधवा नेशनल पार्क बफरजोन के बेलराया रेंज के बीट बथुवा के जंगल में रोहिणी के पेड़ की डाल पर रस्सी से लटकता हुआ राजपाल 23 वर्ष निवासी चकहरा थाना निघासन का शव मिला था। आज करीब बारह बजे बथुवा गांव के चरवाहे अपने मवेशियों को लेकर जंगल गए थे, उन्होंने पेड़ से शव लटका देखा तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रुस्तम को हत्या की सूचना दी।
क्या कहती है पुलिस
थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को पेड़ से नीचे उतारकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक रामपाल की मां सुनीता देवी निवासी चखरा थाना निघासन ने बताया कि मंगलवार 18 फरवरी 2025 को रामपाल अपनी पत्नी पूनम को विदा कराने बथुआ थाना सिंगाही आया था। दो दिन बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने रामपाल की ससुराल में तलाश की, लेकिन जब उसका कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने 20 फरवरी 2025 को अपने बेटे के लापता होने की तहरीर सिंगाही पुलिस को दी। मृतक की मां सुनीता देवी ने ससुराल पक्ष के ससुर, सास व पत्नी के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए सिंगाही पुलिस को तहरीर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!