अंतिम दिन 195 प्रत्याशियों ने की दावेदारी, कोविड प्रोटोकॉल नहीं हुआ पालन

कलैक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किए गए। परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

Dharmendra Singh
Published on: 4 April 2021 10:50 PM IST
अंतिम दिन 195 प्रत्याशियों ने की दावेदारी, कोविड प्रोटोकॉल नहीं हुआ पालन
X

फोटो: सोशल मीडिया

झांसी। त्रिस्तरीय जिला पंचायत निर्वाचन चुनाव 2021 में के लिए जिले में पंचायत चुनाव नामांकन दाखिल करने के लिए आज प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। नामांकन कक्ष से बाहर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का जन सैलाव उमड़ पड़ा। कलैक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किए गए जिसके लिए परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल एवं सुरक्षा बल कलैक्ट्रेट के गेट नंबर 2 के बाहर मोर्चा संभाले रहे कलैक्ट्रेट परिसर में सिर्फ प्रत्याशी एवं उसके प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई।

इस बार सम्पूर्ण जनपद में महज़ दो दिन ही नामांकन होने के कारण पहले दिन शनिवार को प्रात: निर्धारित समय से देर शाम तक पर्चे दाखिल करने जिला पंचायत सदस्य हेतु कलैक्ट्रेट परिसर एडीएम प्रशासन के कार्यालय में एडीएम राजस्व , रिटर्निंग अधिकारी राम अक्षयवर चौहान एवं दो सहायक रिटॢनंग अधिकारी के समक्ष प्रत्याशियों अपने ने प्रस्तावको साथ नामांकन पत्र दाखिल किये आज अङ्क्षतम दिन 195 प्रत्याशियों ने नामाकंन पत्र दाखिल किए।
गत दिवस 168 पर्चे भरे गए कुल संख्या 363 पहुँचीं। शाम सात बजे तक नामांकन की प्रकिया पूरी हुई। इसी तहर सभी विकास खंडों में सदस्यों व ग्राम प्रधान पद के, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और प्रशासन को देर शाम तक नामांकन के लिए व्यवस्था करनी पड़ी। वहीं रविवार को दूसरे व अंतिम दिन प्रात भले ही प्रत्याशियों की संख्या कुछ कम नजर आई लेकिन दोपहर होते-होते संख्या बढ़ती चली गई।

नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी

अंतिम दिन सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी एवं दलों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी। जुलूस की शक्ल के रूप में भाजपा व काँग्रेस के प्रत्याशी पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ नामांकन दाखिल कराने के लिए पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं में भाजपा के प्रदेश एवं जनपद चुनाव प्रभारी कमलावती सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती गिरजा तिवारी, झांसी सांसद अनुराग शर्मा, जालौन सांसद भानु प्रताप वर्मा, नगर विधायक रवि शर्मा,बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य, जिला अध्यक्ष महानगर मुकेश मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष महानगर , पंचायत चुनाव प्रभारी संतोष सोनी, पूर्व जिला अध्यक्ष हनुमंत सिंह नरवरिया, अर्जुन सिंह ,सुबोध गुबरेले, डॉ. डी एल गौतम ,ओंकार नाथ व्यास, छत्रपाल राजपूत, राजेंद्र रावत,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा विष्णु राय, भाजपा किसान मोर्चा से कुँ.लाखन सिंह, प्रियांशु डे सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता जुलूस में चल रहे थे।
भाजपा के आज सभी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। जिन प्रत्याशियों ने गत दिवस नामांकन दाखिल किए वह आज दूसरा सेट भी जमा करने रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में पहुंचे । वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसी जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट के गेट तक अपने प्रत्याशियों को लेकर पहुंचे । जुलूस के दौरान जिलाध्यक्ष भगवान दास कोरी, वरिष्ठ नेता राजेंद्र शर्मा, मनीराम कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अभय त्रिपाठी, सोनल पटेल,धर्मेंद्र पटेल ,अशोक सेन ,चंद्र प्रकाश चौरसिया गुरसराय आदि कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रत्याशियों ने चुनावी रण क्षेत्र में चुनौती पेश की

सुबह से ही प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए लाइन में लगे रहे यह सिलसिला रात्रि तक जारी रहा। इसके अलावा ब्लॉक मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान के लिए दावेदार भारी संख्या में पहुंचते रहे। यहां भी देर रात तक नामांकन दाखिल करने का सिलसिला चलता रहा। जिसके चलते जिला पंचायत सदस्य हेतु देर शाम तक करीब 363 से अधिक प्रत्याशियों ने चुनावी रण क्षेत्र में चुनौती पेश की।
रिपोर्ट: बीके कुश्वाहा


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!