वकीलों ने उठायी अयोध्या केस के शीघ्र निस्तारण की मांग

अधिवक्ता सम्मेलन का आयेाजन विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक रवि सिंह सिसोदिया, एडवेाकेट ने पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर किया था। कार्यक्रम में आगे बोलते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि लोगों केा भाजपा पर विश्वास रखना चाहिए कि केवल यही एक ऐसी पार्टी है जो कि देश के सभी वर्गों के बारे में सेांचती है व कार्य करती है।

Shivakant Shukla
Published on: 6 Jan 2019 8:31 PM IST
वकीलों ने उठायी अयोध्या केस के शीघ्र निस्तारण की मांग
X

लखनऊ: अवध क्षेत्र की ओर से आयेाजित अधिवक्ता सम्मेलन में आज वकीलों ने देश की सर्वोच्च अदालत से अयेाध्या केस के शीघ्र निस्तारण की अपील की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश के न्याय एवं विधि विभाग के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि देश के करेाडों लोगों की आस्था को सम्मान देते हुए सर्वोच्च न्यायालय केा अयेाध्या केस का फैसला जल्द करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के जिम्मेदार लोगों के लगातार सम्पर्क में हैं और उन्हें विश्वास है कि श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शीघ्र होगा।

अधिवक्ता सम्मेलन का आयेाजन विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक रवि सिंह सिसोदिया, एडवेाकेट ने पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर किया था। कार्यक्रम में आगे बोलते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि लोगों केा भाजपा पर विश्वास रखना चाहिए कि केवल यही एक ऐसी पार्टी है जो कि देश के सभी वर्गों के बारे में सेांचती है व कार्य करती है।

उन्हेाने गत दिनेां तीन प्रदेशेां के भाजपा की काफी कम वोटों के अंतर से हार का जिक्र करते हुए कहा कि इस हार की असल वजह नेाटा था। उन्हेानें अवध क्षेत्र के 14 जिलों से कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने आये सैंकड़ेां वकील कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यो से अवगत करायें और लोगों को जागृत करें कि नोटा के प्रयोग से देश का भला होने वाला नहीं है। पाठक ने प्रदेश में वकीलों के लिए कल्याणकरी कार्यो करने के संबध में शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर बतौर विशिष्ठ अतिथि अवध क्षेत्र के महामंत्री संगठन प्रद्युम्न कुमार ने कार्यक्रम मेें आये सभी जिलेां के कार्यकर्ताओं का वृत्त लिया और उनसे आवाहन किया कि वे जिलेां में सरकार की अेार से किये जा रहे कल्याणकारी कार्यो केा जनता तक पहुचायें। कार्यक्रम में शिरकत कर रहे विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह अटल ने कहा कि पूरा विपक्ष राफेल पर देश को गुमराह कर रहा था किन्तु सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार केा क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल झूठ के सहारे अपनी राजनीति करता है जिसे जनता कत्तई स्वीकार नहीं करेगी।

अवध क्षेत्र के संयोजक रवि सिंह सिसोदिया, एडवेाकेट ने कहा कि अयोध्या की पावन धरती को इंतजार है कि मंदिर कब बनेगा। उन्होंने सुप्रीम केार्ट का आवाहन किया कि जब वह अन्य मुकदमों की तरह जब अयेाध्या केस केा केवल जमीन विवाद का मामला मानता है तो सवा सौ करोड़ देशवासियों की आस्था से जुड़े इस केस की सुनवायी बार बार क्यो टाल दी जा रही है। उन्होंने कहा कि देश का संविधान सभी को शीघ्र न्याय पाने का संवैधानिक हक देता है तेा सुप्रीम केार्ट केा लोगों को इस अधिकार से वंचित नहीं करना चाहिए और 2010 से उसके समझ विचाराधीन अयेाध्या केस की अपीलों पर शीघ्र निर्णय लेना चाहिए।

कार्यक्रम में भाजपा चुनाव सम्पर्क विभाग के प्रदेश संयोजक अखिलेश अवस्थी, अयेाध्या के मेयर रिशिकेश उपाध्याय, स्थानीय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अयोध्या महानगर के भाजपा अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा, निकिता शुक्ला, पियूष रंजन, अमन श्रीवास्तव, बृजेश कुमार सिंह, नितिन मित्तल, प्रखर मिश्रा, फैजाबाद बार असेासियेशन के अध्यक्ष व महासचिव, विभिन्न जिलों से आये विधि प्रकेाष्ठ के जिला संयोजक, सहसंयेाजक, तहसील संयोजक व विभिन्न लोकसभा क्षेत्रेां के लिए गठित वकीलेां की तीन सदस्यीय कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मंत्री पाठक समेत अन्य मंचासीन लोगों केा शाल पहनाकर स्वागत किया गया व स्मृति चिन्ह चेकर सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। अपेक्षा से अधिक कार्यकर्ताअेां की उपिस्थति के चलते कार्यक्रम में एकाध बार व्यवधान पड़ा। पूरे कार्यक्रम के दौरान सहकारी बैंक का सभागार जय श्रीराम के नारेां से गूंजता रहा।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!