TRENDING TAGS :
निरीक्षण में गायब रहे लेखपाल, जिलाधिकारी ने दिए वेतन रोकने के निर्देश
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अयोध्या प्रशासन हरकत में आ गया है।
फोटो— क्षेत्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अयोध्या (साभार— सोशल मीडिया)
अयोध्या। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अयोध्या प्रशासन हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह के साथ विकासखंड बीकापुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत जलालपुर विकासखंड हैरिंग्टनगंज क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत परुआ का भ्रमण कर निगरानी समितियों द्वारा घर—घर भ्रमण कर कोविड के लक्षण वाले, बाहर से आने वाले लोगों, मेडिसिन किट उपलब्ध कराने व कोविड जांच कराने आदि कार्यों का जायजा लिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने आशा संगनी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान पाए गए समस्त सिंप्टोमेटिक लोगों को तत्काल दवा किट उपलब्ध कराने व उनकी कोविड जांच भी कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उक्त ग्राम पंचायतों में निगरानी समितियों द्वारा चिन्हित किए गए कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों के घरों का भ्रमण कर उनके स्वास्थ्य के साथ ही उन्हें मेडिसिन किट की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली तथा ऐसे सभी लोगों को तत्काल दवा प्रारंभ करने, कोविड जाँच कराने व अनिवार्य रूप से घर के अंदर भी मास्क लगाने, परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रहने व कोविड संक्रमण से बचाव एवं इलाज संबंधी दिशा—निर्देशों का अनुपालन करने अपील की।
Also Read:चुनाव ड्यूटी से लौटे शिक्षक की कोरोना से मौत, 800 से ज्यादा शिक्षकों की जा चुकी है जान
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त संख्या में मेडिसिन किट उपलब्ध है। जनपद के समस्त निगरानी समितियों को समय से आवश्यकतानुसार मेडिसिन किट उपलब्ध कराया जाता रहे और निगरानी समिति द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान लक्षण वाले व्यक्तियों को तत्काल किट उपलब्ध कराया जाय। ग्राम पंचायत जलालपुर के निरीक्षण के दौरान लेखपाल एवं ग्राम पंचायत सचिव के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने दोनों कर्मियों के वेतन को अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए।
Also Read:मरीजों के परिजनों को बिना परमिशन एवं PPE किट के अस्तपाल में ना मिले प्रवेश: DM
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!