बोरे में बन्द तेंदुए का शव मिलने से लोगों में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में उस समय हड़कंप मच गया जब रजवाहे में एक बोरे में बन्द तेंदुए का शव पड़ा मिला। क्षेत्र के लोगों ने बोरे के पास जाकर देखा तो उसमें तेंदुए की लाश थी। ये देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी और ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।

Aditya Mishra
Published on: 18 Dec 2018 8:48 PM IST
बोरे में बन्द तेंदुए का शव मिलने से लोगों में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
X

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में उस समय हड़कंप मच गया जब रजवाहे में एक बोरे में बन्द तेंदुए का शव पड़ा मिला। क्षेत्र के लोगों ने बोरे के पास जाकर देखा तो उसमें तेंदुए की लाश थी। ये देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी और ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।

तेंदुए की हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। शव कई दिन पुराना लग रहा है। फ़िलहाल मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव अक्खापुर उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुए का शव बोरे में पड़ा मिला, बता दें कि शाम के समय बच्चे रजवाहे के पास खेल रहे थे खेलते- खेलते बच्चों को रजवाहे के पास एक बोरा नजर आया तो बच्चों ने पास जाकर देखा तो उसमें तेंदुए का शव पड़ा हुआ है।

इस बात को बच्चों ने ग्रामीणों को बताई तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुँच गए वहां जाकर देखा तो एक शव पड़ा हुआ है और कई दिन पुराना लग रहा है जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी तो अधिकारी मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया, जब अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है शव शायद रजवाहे में बहकर आया है।

ये भी पढ़ें...हापुड़ : यूपी फिर शर्मसार, 4 साल की मासूम से दुष्कर्म की वारदात

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!