TRENDING TAGS :
पुलिस की कर्रवाई: श्रावस्ती में पकड़ी गई तेंदुए की खाल
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय टीम बहद ग्राम गनेश भागड़(गैर आबाद) नजीर अली व सोहन नाऊ के खेत के पास घेराबन्दी कर 02 अभियुक्त दीप बहादुर, साबिर को गिरफ्तार किया गया।
श्रावस्ती: जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद के थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना मल्हीपुर को मुखबिर द्वारा बताया गया कि कुछ लोग भगवानपुर राष्ट्र नेपाल से जमुनहा आने वाले कच्चे रास्ते से संदिग्ध सामान के साथ आ रहे है, जिनको गिरफ्तार किया जाय तो कीमती सामान बरामद की जा सकती है।
ये भी पढ़ें— क्वालिटी ऑफ इंडिया के मानकों पर खरा उतरा झलकारी बाई अस्पताल, मिला एंट्री लेवल सर्टिफिकेट
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय टीम बहद ग्राम गनेश भागड़(गैर आबाद) नजीर अली व सोहन नाऊ के खेत के पास घेराबन्दी कर 02 अभियुक्त दीप बहादुर, साबिर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक सफेद प्लास्टिक की बोरी के अन्दर चेकदार कत्थई व बैगनी रंग के कपड़े में लपेटा हुआ 01 अदद तेन्दुआ की खाल (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 50 लाख) व 01 अदद लोहे की खुखरी मय लकड़ी के म्यान नेवाड़ की बेल्ट सहित बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना मल्हीपुर में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें— रेलवे का महिलाओं-बुजुर्गों को नए साल का तोहफा
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!