TRENDING TAGS :
गंगा स्नान के लिए हजारों ने किया मौत का सफर, प्रशासन रहा बेखबर
यूपी के बरेली में गंगा स्नान के लिए हजारों लोगों ने अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर सफर किया। कमाल बात यह रही कि भीड़ के सामने प्रशासन का अमला चुप रहा और लोग गंगा स्नान करके अपने घर जाते रहे।
बरेली:यूपी के बरेली में गंगा स्नान के लिए हजारों लोगों ने अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर सफर किया। कमाल बात यह रही कि भीड़ के सामने प्रशासन का अमला चुप रहा और लोग गंगा स्नान करके अपने घर जाते रहे।
यह भी पढ़ें .......रायबरेली: गंगा स्नान करने आए दो श्रद्धालु गंगा नदी में डूबे, एक की मौत
कार्तिक पूर्णिमा होने की वजह से ट्रेनों में पैर रखने जगह नहीं रही तो आलम यह रहा की जितने लोग ट्रेन के अंदर थे उस से ज्यादा लोग ट्रेन की छत पर थे। लोगों का कहना था कि मजबूरी है घर समय से पहुंचना है और रेलवे ने भी कोई खास व्यवस्था नहीं की है।
यह भी पढ़ें .......बुलंदशहरः गंगा स्नान के दौरान युवक की डूबकर मौत
रेलवे नहीं किया था मेले क लिए कोई खास इंतजाम
बरेली की राम गंगा में हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों लोगों ने आस्था के साथ डुबकी लगाईं और जान जोखिम में डालकर भारतीय रेल का सफर किया। दरअसल रेलवे ने जानते हुए कि मेला के लिए कोई ख़ास इंतजाम नहीं किया यही वजह रही लोग जान जोखिम में डालते हुए रेल से अपनी यात्रा करते रहे।
यह भी पढ़ें .......रायबरेलीःगंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की 5 बैलगाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, 2 मौत, 13 घायल
हो सकता था बड़ा हादसा
रेलवे की इस लापरवाही की वजह से बड़ा हादसा हो सकता है। जब गाड़ी नंबर 54078 दिल्ली पैसेंजर ट्रेन, दिल्ली से बरेली आने पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग इस ट्रेन की छत पर बैठ गए लेकिन किसी भी रेलवे स्टाफ में हिम्मत नहीं हुई की उन्हें समझा बुझाकर नीचे उतार सके। अगर कोई हादसा हो जाता तो हजारों जिंदगी पर रेलवे प्रशासन की लापरवाही भारी पड़ती।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!