TRENDING TAGS :
नगर निकाय चुनाव: गोरखपुर, वाराणसी समेत पांच जोन की समीक्षा करेंगे राज्य निर्वाचन आयुक्त
राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल जोन स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। गोरखपुर, बनारस समेत पांच जोन में यह बैठक होगी। पहली बैठक गोरखपुर जोन से 12 मई को शुरू होगी।
लखनऊ: यूपी में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल जोन स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। गोरखपुर, बनारस समेत पांच जोन में यह बैठक होगी। पहली बैठक गोरखपुर जोन से 12 मई को शुरू होगी।
यह है बैठकों का कार्यक्रम
गोरखपुर के विकास प्राधिकरण सभागार में सुबह 10 से दो बजे तक बैठक होगी।
लखनऊ जोन की बैठक 15 मई को राज्य निर्वाचन आयोग के सभागार में होगी।
वाराणसी जोन की बैठक 16 मई को आयुक्त वाराणसी मंडल के सभागार में होगी।
बरेली जोन की बैठक सुबह दस से दो बजे तक आयुक्त बरेली मंडल के सभागार में होगी।
मेरठ जोन की बैठक आयुक्त मेरठ मंडल के सभागार में होगी।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून—व्यवस्था) समेत प्रशासनिक अफसरों को मौजूद रहने को कहा गया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त राजकीय वायुयान से जोन की समीक्षा बैठकों में जाएंगे।
आगे स्लाइड में जानिये क्या मिलेंगे चुनाव चिह्न....
यह हैं चुनाव चिन्ह
चुनाव चिह्न में अनाज ओसाता हुआ किसान, ओखली, आम, इमली, उगता सूरज, खजूर का पेड़, खड़ाऊ कलम और दवात, गमला, कार, गाजर, किताब, गुलाब का फूल, कुल्हाणी, घंटी, केला, चश्मा, तरकश, छाता, तराजू, झोपड़ी, ताला-चाबी, तोप तथा त्रिशूल शामिल हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!