TRENDING TAGS :
लॉकडाउन : पुलिस पर लगा पुजारी की मौत का आरोप
कोरोना वायरस से एहतियात बरतने के लिए सरकार ने लॉकडाउन का निर्णय लिया। ऐसे में पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। गोरखपुर में पुलिस ने युवक को पीटा तो बीच-बचाव करने गए पुजारी को भी मारा, जिससे पुजारी की मौत हो गई...
गौरव त्रिपाठी
गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के आजाद नगर चौकी स्थित श्रीहनुमान राम जानकी मंदिर महुईधार के निकट पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान एक पुजारी की पुलिस की मार से मौत हो गई। परिवारीजनों का आरोप है कि पुलिस ने कुछ इकट्ठा हुए युवकों को खदेड़ा और एक युवक को पीटने लगी। वहां बीच-बचाव करने गए पुजारी को भी पुलिस ने लात-घूंसों से मारा जिससे उनकी मौत हो गई।
...तो इस तरह पुलिस ने की हिंसा!
मृतक की पत्नी सुखदेवी का आरोप है कि आजाद नगर चौकी इंचार्ज लॉकडाउन के दौरान लोगों को रोक रहे थे। इसी बीच कुछ युवक मंदिर पर चढ़कर वीडियो बना रहे थे। पुलिस ने युवकों को दौड़ाया कुछ युवक भाग गए, जिसमें से मंदिर में रहने वाला एक युवक पुलिस की पकड़ में आ गया। फिर उसे पुलिस बुरी तरीके से पीटने लगी। छुड़ाने के लिए पुजारी कोयल दास उर्फ टिकोरी दास पुलिस से युवक को छोड़ने की गुजारिश की लेकिन पुलिस ने युवक को नहीं छोड़ा और उल्टे पुजारी को लात-घूंसे से पीटने लगे। इससे वह बेहोश हो गये। पुलिस उन्हें यह कहकर ले गई कि उनकी तबीयत खराब हो गई है। इलाज कराने ले जा रहे हैं।

नाती ने भी बताई आपबीती
पुजारी के नाती गौतम ने बताया कि लाक डाउन के दौरान कुछ युवक वीडियो बना रहे थे जिसको पुलिस ने दौड़ाया उसमें से एक युवक पकड़ में आ गया और पुलिस उसे पीटने लगी तो नाना उसे छुड़ाने गए तो पुलिस वालों ने उन्हें भी पीटा।

पुलिस ने काटी कन्नी
सुमित शुक्ला सीओ कैंट का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान कुछ युवकों द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था ,वहीं आपस में कुछ लोगों में बहस हो गई। इसी दौरान एक व्यक्ति गिरकर बेहोश हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ मृत पाया गया। उस व्यक्ति का इलाज पहले भी चल रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद जो भी होगा, उचित कार्रवाई की जाएगी।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


