TRENDING TAGS :
लोक भारती का एक ही संकल्प, 2020 तक गोमती मइया हो 'सुजला-सजला'
लखनऊ: लोक भारती ने साल 2020 तक गोमती को 'सुजला-सजला' बनाने के संकल्प का पुर्नस्मारण किया, जो उसने 2010 में गोमती संरक्षण अभियान की शुरुआत में लिया था। उसे पूरा करने के लिए आगामी सघन योजना भी बनाई है। वर्ष 2020 से पहले ही गोमती में पर्याप्त पानी हो, यही लोक भारती का दृढ़ संकल्प है।
इसी संबंध में लोक भारती की तरफ से गोमती संरक्षण के मद्देनजर एक बैठक उसके हजरतगंज कार्यालय में हुई। बैठक के बारे में लोक भारती के संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण चौधरी ने बताया, कि गोमती संरक्षण के लिए विभिन्न योजनाएं बनायीं गई हैं। बताया, कि गोमती के तटवर्ती क्षेत्र में 7 मार्च से अगले एक माह तक गोमती संरक्षण में सामाजिक सहभागिता हेतु जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।
28 अप्रैल को 'हलमा कार्यक्रम'
श्रीकृष्ण चौधरी ने आगे कहा, कि लखनऊ में 28 अप्रैल को जनसहभागिता हेतु कुड़ियाघाट के आगे गोमती तट स्थित गुलेला शवदाह घाट पर 'हलमा कार्यक्रम' का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर हजारों लोगों द्वारा श्रमदान कर घाट की सफाई, शवदाह संबंधी अपशिष्ट के विसर्जन के लिए कुण्ड का निर्माण तथा नदी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए काम किया जाएगा।
29 अप्रैल को 'गोमती संवाद' कार्यशाला
चौधरी ने बताया, कि आगामी 29 अप्रैल को राजधानी लखनऊ के गोमती तट स्थित रामानन्द आश्रम में महंथ रामसेवक दास जी के नेतृत्व में 'गोमती संवाद' नामक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। मई-जून में गोमती जलग्रहण क्षेत्र के तालाबों की खुदाई, सफाई तथा खुदाई का कार्य सामाजिक सहभागित से किया जाएगा।
जुलाई-अगस्त में होगा एक लाख पौधरोपण
जून महीने में गौ आधारित प्राकृतिक खेती के लिए गोमती तटवर्ती 10 स्थानों पर किसानों के प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन किए जाएंगे। जुलाई-अगस्त महीने में गोमती हरित पट्टी विकास हेतु एक लाख पौधरोपण किया जाएगा। इसमें ग्राम सभाओं एवं निकटवर्ती कॉलेजों का सहयोग लिया जाएगा।
बैठक में ये रहे मौजूद
इस बैठक में लोक भारती के संगठन मंत्री ब्रजेन्द्र पाल सिंह, लोक भारती अध्यक्ष विश्वनाथ खेमका, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, जल गुरु महेन्द्र मोदी, एस.आर. ग्रुप के प्रबंधक पवन कुमार सिंह चौहान, गोमती अलख यात्रा के प्रमुख कैप्टन सुभाष ओझा एडवोकेट, गौ आधारित प्राकृतिक खेती के संयोजक गोपाल उपाध्याय, गोमती संरक्षण अभियान के संयोजक शेखर त्रिपाठी, गोमती समग्र के प्रभारी विन्ध्यवासिनी कुमार तथा समिति के अन्य सदस्यों में राजेश सड़ाना, इंजीनियर सतीश श्रीवास्तव, धर्मेंन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, मदन भार्गव, मीड़िया प्रमुख डॉ. नवीन सक्सेना, गोमती बाबा महन्थ रामसेवक दास, सुनील चौबे आदि मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!