TRENDING TAGS :
लोक सेवक पब्लिक अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित हुईं बहराइच डीएम
नई दिल्ली में एक निजी न्यूज चैनल और संजीव गोयनका समूह के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी बहराइच माला श्रीवास्तव को लोक सेवक पब्लिक अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनकी विद्यादान की अभिनव पहल को पूरे देश में सराहा जा रहा है।
बहराइच : नई दिल्ली में एक निजी न्यूज चैनल और संजीव गोयनका समूह के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी बहराइच माला श्रीवास्तव को लोक सेवक पब्लिक अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनकी विद्यादान की अभिनव पहल को पूरे देश में सराहा जा रहा है।
ये भी देखें :बोले अमित शाह- कांग्रेस ने केवल ‘ओनली राहुल, ओनली प्रियंका’ दिया
दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ उठाए गए छोटे-छोटे कदमों के सहारे भी बड़ी-बड़ी मंज़िले प्राप्त की जा सकती हैं। कोई ज़रूरी नहीं कि किसी बड़े काम के लिए इतना शोर किया जाय कि कामयाबी की गूंज ही सुनाई न दे। आईएएस माला श्रीवास्तव ने इन्ही शब्दों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव के लिए विद्यादान के अभिनव पहल को शुरु किया था। उनकी पहल अब पूरे देश में सराहना के शिखर को हासिल कर चुकी है। केन्द्रीय मंत्री कानून एवं न्याय, संचार एवं सूचना प्रोद्योगिकी रवि शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को लोक सेवक पब्लिक अचीवर्स अवार्ड से दिल्ली में सम्मानित किया गया है। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के लिए ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के लिए भी यह गौरव की बात है।
रिपब्लिक न्यूज़ टीवी तथा संजीव गोयनका समूह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिलाधिकारी सहित 9 लोगों को लोक सेवक पब्लिक अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में बाक्सर मेरीकाॅम, ओयो हास्पिटेलिटी सेक्टर में योगदान के लिए रितेश अग्रवाल, हिन्दुस्तान यूनीलिवर के एमआर मेहता के साथ-साथ जियो व रिलान्यस आदि समूहों को भी सम्मानित किया गया। लोक सेवक समूह में देश के अलग-अलग क्षेत्रों से 9 नामांकन प्राप्त हुए थे जिसमें से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के हिस्से में यह उपलब्धि आई है।
ये भी देखें :यहां लगे ‘एक शेर सौ गठबंधन, फिर आएगी मोदी सरकार’ के पोस्टर
उल्लेखनीय है कि बहराइच जैसे पिछड़े जनपद में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने विद्यादान जैसे अभिनव अभियान की शुरुआत की। जिलाधिकारी की प्रतिबद्धता को देखकर आज जनपद में हज़ारों ऐसे विद्यादानी हैं जो शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की खातिर जिलाधिकारी के साथ-साथ स्कूलों में प्रति सप्ताह एक घंटे का विद्यादान कर रहे हैं। जिले में कुपोषण की समस्या के खात्मे के लिए भी जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों को आकर्षक बनाये जाने के साथ-साथ सभी एनआरसी भवनों को सभी मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित कर बच्चों के साथ उनके अभिभावकों के लिए ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था करायी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!