TRENDING TAGS :
सचिवालय में पास मांगने पर बीजेपी विधायक का पारा गरम, सुरक्षाकर्मियों को दी मां-बहन की गाली
कार में सवार लोगों का पास मांगने पर विधायक जी का पारा चढ़ जाता है और वह मां बहन की गालियां देने लगते हैं और रक्षक को मारने की धमकी भी देते हैं। कहते हैं तुम्हें नौकरी करना सिखा देंगे। तुझे किसने दिया पास चेक करने का अधिकार।
लखनऊ: घटना आज दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास की है। सचिवालय के गेट नं.3 पर एक चार पहिया वाहन रुकता है जिसका नंबर UP90G0331 है। ये कार है जिसमें बांदा के विधायक श्री प्रकाश द्विवेदी सवार हैं। कार में उनके साथ चार अन्य लोग भी हैं। कार में पास नहीं लगा है। गेट पर तैनात रक्षक मांगता है तो विधायक जी अपना कार्ड दिखाते हैं।
ये भी देखें : मारपीट के मामले में विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका खारिज
कार में सवार लोगों का पास मांगने पर विधायक जी का पारा चढ़ जाता है और वह मां बहन की गालियां देने लगते हैं और रक्षक को मारने की धमकी भी देते हैं। कहते हैं तुम्हें नौकरी करना सिखा देंगे। तुझे किसने दिया पास चेक करने का अधिकार।
बाद में उपनिरीक्षक शिव बरन पाल व उप निरीक्षक अनुपम कुमार सिंह भी आ गए और विधायक जी चारों लोगों को बैठाकर भवन में चले गए।
ये भी देखें : G-20 समिट के लिए ओसाका, जापान रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
यह जानकारी विधानभवन रक्षक ने लोकभवन सचिवालय ने प्रतिसार निरीक्षक सुरक्षा को सौंपे एक पत्र में दी है। जिसमें न्याय दिलाने की मांग की गई है। शिकायत को मुख्य सुरक्षा अधिकारी उप्र सचिवालय को भेज दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!