Lucknow: जयपुरिया में दो दिवसीय 'क्लैश ऑफ कॉर्पोरेट्स' का हुआ समापन, बजाज कैपिटल्स ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

Lucknow News: राजधानी के गोमती नगर स्थित 'जयपुरिया प्रबंध संस्थान' में दो दिवसीय खेल स्पर्धा का समापन हो गया। 'क्लैश ऑफ़ कॉर्पोरेट्स' के इस दूसरे संस्करण में 30 से ज्यादा कॉर्पोरेट कंपनियों ने भाग लिया।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 13 March 2022 9:25 PM IST
Lucknow News Two day sports competition concluded at Jaipuria Institute of Management In Lucknow
X

जयपुरिया में दो दिवसीय 'क्लैश ऑफ़ कॉर्पोरेट्स' का हुआ समापन।

Lucknow News: राजधानी के गोमती नगर स्थित 'जयपुरिया प्रबंध संस्थान' में दो दिवसीय खेल स्पर्धा का समापन हो गया। 'क्लैश ऑफ़ कॉर्पोरेट्स' के इस दूसरे संस्करण में 30 से ज्यादा कॉर्पोरेट कंपनियों ने भाग लिया। इस स्पर्धा में क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चैस, कैरोम, रस्साकसी जैसे खेलों का आयोजन किया गया। दो दिन चले इस आयोजन में विभिन्न प्रोफेशनल्स अपने रोज की दिनचर्या से अलग हटकर, प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का प्रदर्शन करते नजर आये।

जीवन में खेल का अलग स्थान: मेयर

कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण संस्थान के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि डॉ संयुक्ता भटिआ, मेयर लखनऊ (Lucknow Mayor Dr. Sanyukta Bhatia) थी, कार्यक्रम की अन्य सम्मानित अतिथि पंखुरी गिडवानी भी मौजूद थीं। संस्थान की निदेशिका डॉ कविता पाठक (Director Dr. Kavita Pathak) ने सभी अथितियों एवम प्रतिभागियों के स्वागत किया और आशा की इस दो दिनों में उन्होंने विभिन्न आयोजनों का भरपूर लुत्फ उठाया होगा। अपने अभिभाषण में डॉ संयुक्ता भाटिया (Lucknow Mayor Dr. Sanyukta Bhatia) ने कहा कि हम सबके जीवन में खेलों का एक अलग स्थान है। सरकार ने भी स्कूलों में खेल-कूद के प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं बनाकर युवाओं को इससे जोड़ने का काम किया है। इसके उपरान्त सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गए।

बजाज कैपिटल्स ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता

दो दिवसीय प्रतियोगिता में रेडियो मिर्ची के सुनील सिन्हा ने शतरंज, सिंग्सिस सॉफ्टवेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के ऋषभदेव नारायण ने कैरम, वन ओक के सचिन ने बैडमिंटन एकल पुरुष, बिसलेरी की शाम्भवी प्रधान ने बैडमिंटन एकल महिला और मैक एडवरटाइजिंग से मोहन बिष्ट एवं अनिकेत ने बैडमिंटन युगल में जीत अर्जित की। वहीं, अरवोलुशन के आयुष जायसवाल ने टेबल टेनिस एकल और शमधुप सिंह डोरमा व आशुतोष ने टेबल टेनिस युगल को अपने नाम किया। जबकि, क्रिकेट में बजाज कैपिटल्स और रस्साकस्सी में एक्सकैला कुटुंब को जीत हासिल हुई।

शतरंज - सुनील सिन्हा, रेडियो मिर्ची

कैरम - ऋषभ देव नारायण, सिंग्सिस सॉफ्टवेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड

बैडमिंटन एकल पुरुष - सचिन, वन ओक

बैडमिंटन एकल महिला - शाम्भवी प्रधान, बिसलेरी

बैडमिंटन युगल - मोहन बिष्ट एवं अनिकेत, मैक एडवरटाइजिंग

टेबल टेनिस एकल - आयुष जायसवाल, अरवोलुशन

टेबल टेनिस युगल - शमधुप सिंह डोरमा (काबा इंडिया), आशुतोष (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज)

क्रिकेट - बजाज कैपिटल्स

रस्साकस्सी - एक्सकैला कुटुंब

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!