TRENDING TAGS :
Lucknow: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्यपाल को सौंपी नवनिर्वाचित सदस्यों की लिस्ट
Lucknow: यूपी की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला, सचिव भारत निर्वाचन आयोग अजॉय कुमार तथा अन्य अधिकारियों ने भेंट की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने यूपी गवर्नर आनंदी बेन पटेल से की मुलाकात (फोटो-सोशल मीडिया)
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला, सचिव भारत निर्वाचन आयोग अजॉय कुमार तथा अन्य अधिकारियों ने भेंट की।
उन्होंने राज्यपाल को उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य चुनाव के सम्पन्न हो जाने के बाद 11 मार्च, को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 73 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की नई विधान सभा के गठन की अधिसूचना तथा सभी 403 नवनिर्वाचित सदस्यों की लिस्ट पेश की।
चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिये बधाई
नई विधान सभा के गठन की अधिसूचना जारी होने के उपरान्त लागू आदर्श आचार संहिता का प्राविधान समाप्त हो जाता है। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिये बधाई दी।
ज्ञातव्य है कि नवनिर्वाचित विधान सभा सदस्यों की सूची प्राप्त होने के बाद संविधान के अंतर्गत राज्यपाल नई सरकार के गठन की प्रक्रिया प्रारम्भ करते हैं। इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, भारत निर्वाचन आयोग के सचिव अजय कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव व चन्द्रशेखर, विशेष कार्याधिकारी निर्वाचन अधिकारी रमेश राय, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। अब जल्द ही राजयपाल आनंदीबेन पटेल सबसे बड़े दल के तौर पर भाजपा को बुलाने का काम करेंगी। इसके बाद उत्तर प्रदेश में नई सरकार का गठन किया जायेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!