TRENDING TAGS :
लखनऊ: ईडी ने 3 ठिकानों पर की छापेमारी, महत्वपूर्ण सबूत किए सीज
लखनऊ: ईडी ने जेकेवी लैंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए पाया कि कंपनी ने सस्ते में मकान दिलाने के नाम पर निवेशकों से करीब 700 करोड़ का घपला किया है। ईडी ने जेकेवी कंपनी के डायरेक्टर के घर और दफ्तर पर छापेमारी की। वहीं, निवेशकों से जुटाई करोड़ों की रकम से कंपनी ने रिहायशी बिल्डिंग बना ली और अब बेचने की फिराक में थी।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड्स, जनता परेशान
ईडी ने जेकेवी इंफ्रा कंपनी के डायरेक्टर राजेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका के 3 ठिकानों पर छापेमारी की। जानकीपुरम के सहारा स्टेट में कंपनी का दफ्तर है। वहीं, ईडी को जानकीपुरम स्थित दफ्तर से बरामद हुए 25 लाख रुपए नगद मिले। ऐसे में ईडी ने जेकेवी इंफ्रा के डायरेक्टर्स के खिलाफ पीएमएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
बता दें, कंपनी के ठिकानों से ईडी को दस्तावेज़, कई बैंकों के खाते, संपत्तियों के कागजात, कंप्यूटर की हार्ड डिस्क बरामद हुए। इसके अलावा, जेकेवी इंफ्रा के साथ आदि क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर भी निवेशकों को ठगा जा रहा था। ईडी ने राजधानी लखनऊ में 3 ठिकानों पर छापेमारी करके महत्वपूर्ण सबूत सीज कर लिए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!