TRENDING TAGS :
लखनऊ मेट्रो को मिला डून एंड ब्रैडस्ट्रीट इंफ्रा पुरस्कार, गडकरी ने दिया अवार्ड
लखनऊ: लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन को मुंबई में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन राजमार्ग और जहाजरानी एवं जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प नितिन गडकरी ने डून एंड ब्रैडस्ट्री ट इंफ्रा पुरस्काार से नवाजा है। इसके चलते मेट्रो ने रेलवे श्रेणी के पुरस्का रों में प्रसिद्ध इस पुरस्का र पर भी अपना कब्जाा जमा लिया।
8.5 किलोमीटर नार्थ साउथ कारिडोर के लिए मिला अवार्ड
एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने इस अवार्ड को मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्हों ने कहा कि लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन को नार्थ साउथ कॉरिडोर के फेज 1 के 8.5 किलोमीटर को तीन साल से कम समय के रिकार्ड समय में चालू करने के लिए मेट्रो रेल श्रेणी में प्रसिद्ध डून एंड ब्रैडस्ट्रीट इंफ़्रा पुरस्कार, 2017 से सम्मानित किया गया है। इसे पुष्पा बैलानी, कंपनी सचिव, एलएमआरसी को डून एंड ब्रैडस्ट्रीट इंफॉर्मेशन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट, मुंबई द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन राजमार्ग और जहाजरानी एवं जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प, भारत सरकार, की उपस्थिति में दिया गया।
इस समारोह में निर्माण, बंदरगाह, बिजली, तेल एवं गैस, दूरसंचार और उद्योग के दिग्गजों ने भाग लिया। इसमें विभिन्न हितधारकों, नीति निर्माताओं, वित्तीय संस्थानों, उद्योग नियामक निकायों ने भी भाग लिया।
हाल ही में मिला है ग्रीन प्लेीटिनम अवार्ड
एलएमआरसी के प्रवक्ता् अमित श्रीवास्ताव ने बताया कि हाल ही में 31 अगस्तन को भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी), भारत की सर्वोच्च संस्था में से एक ‘ग्रीन प्रणाली’ को प्रमाणित करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर और चारबाग के बीच 8.5 किलोमीटर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर अपने सभी मेट्रो स्टेशनों के लिए भी इसे ग्रीन प्लेटिनम सर्टिफिकेट दिया है। इससे पहले मार्च 2016 में लखनऊ मेट्रो को नई दिल्ली में आयोजित की गयी 5 वीं वार्षिक मेट्रो रेल इंडिया समिट, 2016 में उत्कृष्टता में अभिनव डिजाइन के लिए सर्वश्रेष्ठ मेट्रो परियोजना में शामिल किया गया था।
क्या है डून एंड ब्रैडस्ट्री ट पुरस्काृर
एलएमआरसी के प्रवक्तान अमित श्रीवास्त व ने बताया कि डून एंड ब्रैडस्ट्रीट इन्फ्रा पुरस्कार भारत की प्रमुख बुनियादी ढांचा कंपनियों और इन्फ्रा पुरस्कारों में से एक है। जो भारतीय अर्थव्यवस्था के एक महत्वपूर्ण संचालक के रूप में बुनियादी ढांचे के महत्व को बनाये रखने के क्षेत्र में दिया जाता है। पिछले कुछ वर्षों से इस क्षेत्र की प्रगति पर नजर रखने में यह पुरस्काहर सक्रिय रूप से शामिल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!