TRENDING TAGS :
Lucknow: अधिकारियों से बोले सीएम योगी, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने में करें प्रयास
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए अधिकारियों से नियोजित प्रयास करने को कहा हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था (State Economy) को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए अधिकारियों से नियोजित प्रयास करने को कहा हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। इन उपलब्धियों से बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए अब और अधिक परिश्रम से प्रयास करने होंगे।
'ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस' की रैंकिंग में देश में द्वितीय स्थान पर उत्तर प्रदेश
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश 'ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस' की रैंकिंग में देश में द्वितीय स्थान पर है। जीएसडीपी के आधार पर उत्तर प्रदेश, देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसके लिए पूंजी निवेश में वृद्धि तथा एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए अल्पकालिक तथा दीर्घकालिक योजनाएं बनायी जाएं। योगी ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को विस्तार प्रदान करने के लिए विभिन्न सेक्टरों का संतुलित विकास किया जाए। निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए टाइमलाइन बनाकर समयबद्ध कार्यवाही किए जाने को भी कहा हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक बैठक में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाए जाने के सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए तेजी से कार्य किया जाए। वर्ष 2017 के बाद हमारा राज्य पूंजी निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में उभरा है। इस दिशा में और सक्रियता से कार्य किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'एक जनपद, एक उत्पाद योजना' सहित कौशल विकास मिशन एवं किसानों की आय में वृद्धि के लिए अनेक योजनाएं संचालित हैं। प्रत्येक स्तर की शिक्षा को गुणवत्तापरक बनाने तथा हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाने के लिए की गई प्रभावी कार्रवाई के बेहतर परिणाम मिले हैं। एक्सप्रेस-वे तथा हवाई अड्डों के विशाल नेटवर्क के साथ प्रदेश की अवस्थापना सुविधाएं निरन्तर सुदृढ़ हो रही हैं। इनका लाभ निवेशकों को आकर्षित करने तथा नवीन पूंजी निवेश लाने में निश्चित रूप से प्राप्त होगा।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


