TRENDING TAGS :
Lucknow: शराब के नशे में धुत महिला असिस्टेंट कमिश्नर ने पुलिसवालों को दिखाई धौंस, Video Viral
Lucknow: शराब नशे में धुत में महिला असिस्टेंट कमिश्नर ने सरेआम सड़क पर हंगामा किया और पुलिसवालों को अपने रौब दिखया। इसका सोशल मीडिया का वीडियो वायरल हो रहा है।
नशे में धुत महिला असिस्टेंट कमिश्नर का सड़क पर हंगामा।
Lucknow: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं, यह अच्छे और बुरे दोनों होते हैं. लेकिन आज जो वीडियो के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. ऐसे वीडियो कम ही दिखाई देता है। पुरुष कर्मचारी, अधिकारियों के नशे में टल्ली होने का वीडियो तो आपको अक्सर देखने को मिल जाते होंगे लेकिन एक महिला अधिकारी नशे में धुत होकर कैसे सरेआम सड़क पर हंगामा करती है और पुलिसवालों अपने रौब दिखती है वह इस वीडियो में आपको दिखाई देगा। एक जिम्मेदार पद पर बैठीं उच्चधिकारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। नशे में डूबी मैडम को जब महिला पुलिस गाड़ी में बिठा कर किसी तरह से घर भेजना चाह रही है तो वह उसके ऊपर भी भड़क जाती हैं। उसे भी उल्टी-सीधी बातें सुना रही हैं और अपने पद से उसे डराने का प्रयास कर रहीं हैं। यह वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
गोंडा की उप श्रम आयुक्त का वीडियो वायरल
शराब के नशे में टल्ली जिस महिला अधिकारी का वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है वह देवीपाटन मंडल के गोंडा जिले की उप श्रम आयुक्त रचना केसरवानी (Gonda deputy labor commissioner Rachna Kesarwani) हैं। जानकारी के मुताबिक नशे में धुत महिला अधिकारी कार चला रहीं थीं और उसका एक्सीडेंट हो गया। गनीमत यह रही कि इसमें वह बाल बाल बच गईं और कोई नुकसान नहीं हुआ। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस वालों को जब मालूम हुआ कि मैडम एक अधिकारी है तो महिला पुलिसकर्मी अदब करते हुए इज्जत से उन्हें गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रही है, लेकिन नशे में मशगुल मैडम उससे भी उलझ गई।
एसपी, कमिश्नर को फोन करने की धमकी देते हुए सुनाई दे रहीं हैं। वहां और भी पुलिस वाले खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन मामला महिला का था जिहाजा महिला पुलिस कर्मी ही उन्हें संभाल रही थी। महिला पुलिसकर्मी से उन्हें पकड़ कर कार में बैठा रही है बैठने को तैयार नहीं थीं। वह कहती हुई सुनाई दे रही है कि मैं आगे वाली सीट पर बैठती हूं वहीं पर बैठूंगी। महिला सिपाही उन्हें पीछे बैठा कर किसी तरह से भेजना चाह रही है, लेकिन वह बार-बार बाहर निकल आती। काफी हो हंगामे के बीच पुलिस वाले उन्हें गाड़ी में बैठा कर भेजते हैं। वह यह भी कहते सुनाई दें रहीं हैं की कोई वीडियो बना रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले की होगी जांच
फिलहाल पुलिसवालों ने किसी तरह से उन्हें गाड़ी में बैठाने के बाद उनका मेडिकल कराया और उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाया। लेकिन जिस तरह से एक जिम्मेदार पद पर तैनात रचना केसरवानी सरेआम शराब पीकर पहले गाड़ी का एक्सीडेंट करती हैं, उसके बाद पुलिस वालों पर रोब दिखाती हैं यह उनके पद को शोभा नहीं देता। अब वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले की जांच भी होगी और उन पर कार्रवाई भी हो सकती है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



