Ayushman Bharat: काकोरी व मलिहाबाद CHC पर लगा स्वास्थ्य मेला, शिक्षा विभाग का सेल्फी पॉइंट भाया

Lucknow: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मलिहाबाद सीएचसी पर मंगलवार को आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 19 April 2022 9:46 PM IST
Ayushman Bharat: काकोरी व मलिहाबाद CHC पर लगा स्वास्थ्य मेला, शिक्षा विभाग का सेल्फी पॉइंट भाया
X

Lucknow: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Kakori CHC) और मलिहाबाद सीएचसी पर मंगलवार को आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। मलिहाबाद सीएचसी पर मेले का उद्घाटन संयुक्त रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में विकास किशोर और मीनू वर्मा व सीएचसी काकोरी पर ब्लॉक प्रमुख नीतू यादव ने किया।

इन विभागों की मदद से हो रहा है काम

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सहित दिव्यांग जन कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष (यूनानी, होम्योपैथ, आयुर्वेद) विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड सेफ़्टी, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, आयुष्मान भारत - साचीस और श्रम विभाग, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में लोगों को बता रहे हैं और यदि कोई लाभ लेना चाहता है, तो उसको दिया भी जा रहा है। मेले में गर्भस्थ शिशु एवं गर्भवती की देखभाल संबंधी योजनाओं से लेकर वयस्क होने तक जो भी योजनाएं हैं, उससे संबंधित जानकारी व सेवाएं इस मेले के माध्यम से दी जा रही हैं।

बुधवार को माल और गोसाईगंज CHC पर लगेगा मेला

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सोमवार से शुरू हुए आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेला इस सप्ताह अन्य ब्लॉक पर भी लगाए जायेंगे। ताकि पूरे जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सहित विकास संबंधी अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके। 20 अप्रैल को माल और गोसाईंगंज सीएचसी, 21 अप्रैल को सरोजिनी नगर और मोहनलालगंज सीएचसी व 22 अप्रैल को चिनहट सीएचसी में स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा।

कुल 2875 मरीज़ों को मिला लाभ

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि आयुष्मान भारत ब्लॉक मेले में मलिहाबाद सीएचसी पर कुल 1422 लोगों ने सेवाओं का लाभ लिया। कुल 558 पैथोलॉजी जांचें हुईं और 52 हेल्थ कार्ड बने। मेले में 28 आयुष्मान कार्ड बने। काकोरी सीएचसी पर कुल 1453 लोगों ने सेवाओं का लाभ लिया। कुल 645 पैथोलॉजी जांचें हुई और 91 हेल्थ कार्ड बने । साथ ही 13 आयुष्मान कार्ड बने। रघुवंशी ने बताया कि मेले का निरीक्षण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की संयुक्त निदेशक डा. अलका द्वारा किया गया।

शिक्षा विभाग का सेल्फी पॉइंट भाया

स्वास्थ्य मेले में रोगों की जांच, परीक्षण और औषधि की सुविधा उपलब्ध रही। साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा बनाया गया सेल्फ़ी पॉइंट लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। अन्य विभाग के स्टाल पर भी लोगों की भीड़ उमड़ी। वहीं, सूचना विभाग द्वारा आयोजित किये गए जादू कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!