TRENDING TAGS :
Lucknow News: KGMU में अब आसान होगा 'डायबिटिक रेटिनोपैथी' का इलाज, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन
इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने 'एडवांस डायबिटिक रेटिनोपैथी सेंटर' का उद्घाटन किया। इसके अलावा ट्रांजिट नर्सेस हॉस्टल, ट्रामा सेंटर में फायर रैम्प और एलजी द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से पीडियाट्रिक्स विभाग में 75 बेड के नए फैसिलिटी सेंटर का लोकार्पण किया।
परियोजनाओं का उद्घाटन करते हेल्थ मिनिस्टर सुरेश खन्ना
Lucknow News: "केजीएमयू को बेहतर स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जो भी आवश्यकताएं होंगी, उन सारी आवश्यकताओं की पूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार प्राथमिकता से करेगी।" ये बातें सोमवार को राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के ब्राउन हाल में लोकार्पण कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर वित्त, संसदीय कार्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कही। साथ ही, प्रमुख सचिव आलोक कुमार भी मौजूद रहे।
'एडवांस डायबिटिक रेटिनोपैथी सेंटर' का उद्घाटन
इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने 'एडवांस डायबिटिक रेटिनोपैथी सेंटर' का उद्घाटन किया। इसके अलावा ट्रांजिट नर्सेस हॉस्टल, ट्रामा सेंटर में फायर रैम्प और एलजी द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से पीडियाट्रिक्स विभाग में 75 बेड के नए फैसिलिटी सेंटर का लोकार्पण किया। इसके लिए, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) डॉ. बिपिन पुरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी परियोजनाएं केजीएमयू के लिए वरदान साबित होंगी।
क्या होती है डायबिटिक रेटिनोपैथी?
डायबिटिक मरीज़ों में अक्सर यह देखने को मिलता है कि हाई ब्लड शुगर की वजह से उनकी आँखों की छोटी ब्लड सेल्स को नुकसान पहुंचता है। साथ ही, उसकी संरचना और कार्य में भी बदलाव हो जाता है। इससे आंखों की कोशिकाएं मोटी हो सकती या लीक हो सकती हैं। इसे ही 'डायबिटिक रेटिनोपैथी' कहते हैं। यह वह बीमारी होती है, जिससे मरीज़ अपनी आँखों को हमेशा के लिए खो सकते हैं। आगे चलकर उसे ग्लूकोमा की समस्या भी हो सकती है।
यह कार्यक्रम केजीएमयू के प्रतिकुलपति प्रो विनीत शर्मा, नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो अपजीत कौर, नेत्र विभाग के नोडल अधिकारी प्रो संदीप सक्सेना, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो एसएन शंखवार, प्रो शैली अवस्थी, ट्रामा सेंटर के सीएमएस प्रो संदीप तिवारी, कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी सहित केजीएमयू के तमाम चिकित्सकों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!