TRENDING TAGS :
Lucknow News: UP बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने MLA नंदकिशोर गुर्जर को जारी किया कारण बताओ नोटिस: जानिए क्या है पूरा मामला
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में उनसे पूछा गया है कि वह अपनी हालिया सरकार विरोधी टिप्पणियों और पार्टी के हितों को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों के बारे में सात दिनों के अंदर जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। जिसको लेकर रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
सरकार की आलोचना को लेकर उठे सवाल
बीजेपी प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि नोटिस में कहा गया है कि नंदकिशोर गुर्जर ने हाल के समय में कई सार्वजनिक स्थलों पर सरकार की आलोचना की और इसके कारण पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने इसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में आते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्हें यह बताने के लिए कहा गया है कि क्यों उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई न की जाए।
राम कथा कलश यात्रा विवाद में विधायक की भूमिका
नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ यह नोटिस उस समय जारी किया गया जब वह एक राम कथा कलश यात्रा का आयोजन कर रहे थे, जिसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। यात्रा के दौरान पुलिस और विधायक समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी। पुलिस ने यह आरोप लगाया था कि यात्रा बिना अनुमति के निकाली जा रही थी, जिसके कारण यात्रा को रोकने की कोशिश की गई। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया था कि मुख्य सचिव ने महाराज जी पर तंत्र-मंत्र करके उनका दिमाग बांध दिया है। मुख्य सचिव सबसे भ्रष्ट अधिकारी हैं, और अधिकारियों ने अयोध्या में जमीन लूटी है।
इस दौरान विधायक और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई, और विधायक के कपड़े फट गए थे। इसके बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कई बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें उन्होंने सरकार के अधिकारियों पर आलोचनात्मक टिप्पणी की थी। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इन्हीं बयानों पर संज्ञान लिया और यह कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


