TRENDING TAGS :
आखिर कैसे हुई यात्री की बस के पहिये से कुचलकर मौत
शनिवार की अपराह्न तीन बजे के करीब नींबू पार्क वाले मोड़ पर विनय शर्मा (41) और उसका बड़ा भाई कुलदीप शर्मा बस पकड़ने के लिए खड़े थे। तभी सामने से आई कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस यूपी 33 एटी 2982 को दोनों ने रुकने के लिए हाथ दिया।
लखनऊ: चौक थाना क्षेत्र के रूमी दरवाजे के सामने लखनऊ-हरदोई रोडवेज बस पर चढ़ते वक्त गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने बस को रोका और चालक को नीचे उतारकर जमकर पिटाई की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे भीड़ से छुड़ाया और थाने ले गई।
ये भी देखें : मायावती पर नहीं CM योगी पर हमलावर हैं अखिलेश यादव
शनिवार की अपराह्न तीन बजे के करीब नींबू पार्क वाले मोड़ पर विनय शर्मा (41) और उसका बड़ा भाई कुलदीप शर्मा बस पकड़ने के लिए खड़े थे। तभी सामने से आई कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस यूपी 33 एटी 2982 को दोनों ने रुकने के लिए हाथ दिया।
बस की रफ्तार कम हुई और इतने देर में कुलदीप बस पर चढ़ गया। लेकिन विनय शर्मा चढ़ते वक्त गिर पड़ा और बस के पहिये के नीचे आ गया। बस के आगे बढ़ने पर लोगों ने व्यक्ति को उठाना चाहा लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
ये भी देखें : यूपी: टेस्ट क्रिकेटर राकेश शुक्ला का 71 साल की उम्र में निधन
घटना के तुंरत बाद लोगों ने बस चालक को पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस चालक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। जहां पर मृतक का भाई पहुंचकर चालक पर हत्या का मुकदमा कायम करने को लेकर दबाव बनाने लगा। चैक थानाध्यक्ष पंकज सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही की बात कही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!