TRENDING TAGS :
कोरोना: लखनऊ का 'ताज' अस्थाई रूप से बंद, होटल में ठहरी थीं कनिका
कोरोना का कहर वैसे तो पूरे देश में हावी है। अब कोरोना के कहर के चलते यूपी सरकार लखनऊ के ताज होटल को भी अस्थाई रूप से बंद कर दिया है।
लखनऊ: कोरोना का कहर वैसे तो पूरे देश में हावी है। लेकिन जबसे बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर को कोरोना वायरस पाजिटिव होने की खबर आई है। तबसे लखनऊ समेत पूरे यूपी में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना के एहतियात के चलते यूपी की योगी सरकार ने पूरे यूपी के सभी शॉपिंग मॉल बंद कर दिए हैं। लेकिन अब कोरोना के कहर के चलते यूपी सरकार लखनऊ के ताज होटल को भी अस्थाई रूप से बंद कर दिया है।
ताज होटल बंद
जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए पांच सितारा होटल ताज को अस्थाई तौर पर बंद करने के आदेश जारी किए हैं। अब ताज होटल अगले आदेश तक बंद रहेगा। बताया जा रहा है कि कनिका कपूर ताज होटल में भी एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। इस बात की जानकारी लगने के बाद प्रशासन ने होटल को बंद करने का फैसला लिया है। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें- कनिका कपूर पर बड़ी कार्यवाई, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR

उधर होटल ताज ने कनिका कपूर के मामले पर स्पष्टीकरण जारी किया है। होटल ताज ने लिखित बयान में कहा है कि कनिका कपूर ने लखनऊ स्थित होटल ताज के परिसर में किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम होस्ट नहीं किया। वह होटल में ठहरी जरूर थीं।
लखनऊ, नोएडा व कानपुर होंगे सैनिटाइज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरी सावधानी बरतना आवश्यक है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल को बंद करने के साथ ही लखनऊ, कानपुर व नोएडा को सैनिटाइज करने का भी आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों सहित राज्य की सीमा पर सघन चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू का वैज्ञानिक व आध्यात्मिक अर्थ अत्यंत सूझबूझ का परिचायक

उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं मांगलिक गतिविधियों/कार्यक्रमों को 2 अप्रैल तक स्थगित कर दिया जाए। वैवाहिक कार्यक्रमों में आमंत्रितों की संख्या को 10 तक सीमित रखने का प्रयास हो।
आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी पर रोक
सीएम ने कहा कि नगर विकास विभाग द्वारा शहरी इलाकों में नियमित फॉगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्कूलों व कॉलेजों को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। स्कूलों व कॉलेजों के प्रबंधक यह सुनिश्चित करें कि 2 अप्रैल तक प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं नॉन-टीचिंग स्टॉफ भी विद्यालय नहीं आएंगे।
ये भी पढ़ें- राणा कपूर को जेल में कोरोना का डर, कई साल से हैं दमा से पीड़ित

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में खाद्यान्न सहित रोजमर्रा के इस्तेमाल की सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता है। सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी व कालाबाजारी न होने पाए। ऐसा करने वालों के विरुद्घ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि खरीददारी के दौरान लाइनें न लगें। कोरोना से बचाव के लिए ग्लव्स व मास्क का इस्तेमाल किया जाए।
31 मार्च कर ओपीडी बंद
योगी ने कहा कि निजी क्षेत्र के संस्थानों एवं नियोक्ता कर्मचारियों का घर से ही काम करना सुनिश्चित करें। इस व्यवस्था को सरकारी सिस्टम में भी लागू किया जाएगा। तहसील दिवस, समाधान दिवस, मुख्यमंत्री आरोग्य मेला और जनता दर्शन का आयोजन दो अप्रैल तक स्थगित किया गया है साथ ही पुलिस को पेट्रोलिंग करने का निर्देश देते हुए लोगों को एक जगह पर इकट्ठा न होने देने का आदेश दिया गया है।
ये भी पढ़ें- यूपी में सपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर मनाया अपमान दिवस

साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सरकारी अस्पतालों में केवल आकस्मिक सेवाएं प्रदान की जाएं। 31 मार्च तक गैरजरूरी ओपीडी व जांच को स्थगित किया जाए जिससे कि अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ न हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


