एलयू में वर्चस्व की जंग में छात्रों ने काटा बवाल, 8 थानों की फ़ोर्स ने संभाला मोर्चा

रात में करीब एक बजे महिंद्रा जायलो और स्कार्पियो सवार उपद्रवी छात्रों के गुट ने हबीबुल्लाह हॉस्टल के पास तीन राउंड फायरिंग की। सौरभ सिंह ने आरोप लगाया कि उपद्रवी छात्रों ने उसकी कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली दागी। जैसे तैसे वो वह से जान बचाकर भागे। कुछ और छात्रों के साथ मारपीट भी हुई।

zafar
Published on: 21 Oct 2016 8:25 PM IST
एलयू में वर्चस्व की जंग में छात्रों ने काटा बवाल, 8 थानों की फ़ोर्स ने संभाला मोर्चा
X

एलयू में वर्चस्व की जंग में छात्रों ने काटा बवाल, 8 थानों की फ़ोर्स ने संभाला मोर्चा

लखनऊ: राजधानी स्थित लखनऊ यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई। स्टूडेंट्स ने देर रात हुई हवाई फायरिंग की घटना के खिलाफ आक्रोशित होकर गेट नंबर एक और उसके आसपास के गेट पर ताला जड़ दिया। इतना ही नहीं स्टूडेंट्स ने पत्थरबाजी करते हुए वाइस चांसलर ऑफिस के पास लगे सीसीटीवी कैमरे तक तोड़ दिए। इसके बाद एसपी ट्रांस गोमती समेत 8 थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला तो हालात काबू में आये।

रात में हुई थी फायरिंग

-छात्र सौरभ सिंह ने बताया कि रात में करीब एक बजे महिंद्रा जायलो और स्कार्पियो सवार उपद्रवी छात्रों के गुट ने हबीबुल्लाह हॉस्टल के पास तीन राउंड फायरिंग की।

-सौरभ सिंह ने आरोप लगाया कि उपद्रवी छात्रों ने उसकी कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली दागी।

-जैसे तैसे वो वह से जान बचाकर भागे। कुछ और छात्रों के साथ मारपीट भी हुई।

-शुक्रवार को इसी घटना को लेकर माहौल गर्म हो गया।

फोर्स तैनात, एक छात्र निष्कासित

-वाइस चांसलर प्रोफेसर एसबी निमसे ने बताया कि हम रात कि घटना की जांच करवा रहे थे, लेकिन छात्रों ने मुद्दा बनाकर हंगामा खड़ा कर दिया।

-इसको लेकर एसएसपी मंजिल सैनी से बात की और मौके पर फ़ोर्स बुलाई, जिसके बाद हालात सामान्य हो गए।

-वीसी ने बताया कि वो हंगामा कर रहे छात्रों से मिले और उनको भरोसा दिलाया कि दोषी को नहीं बख्शा जाएगा।

-बवाल में दोषी पाए गए छात्र अमृत मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है।

-हबीबुल्लाह और महमूदाबाद हॉस्टल के गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे।

-चीफ प्रोवोस्ट सहित दोनों हॉस्टल के प्रोवोस्ट को अनधिकृत तरीके से प्रवेश करने वाले स्टूडेंट्स और अराजक तत्वों पर नज़र रखने को कहा गया है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

एलयू में वर्चस्व की जंग में छात्रों ने काटा बवाल, 8 थानों की फ़ोर्स ने संभाला मोर्चा

एलयू में वर्चस्व की जंग में छात्रों ने काटा बवाल, 8 थानों की फ़ोर्स ने संभाला मोर्चा

एलयू में वर्चस्व की जंग में छात्रों ने काटा बवाल, 8 थानों की फ़ोर्स ने संभाला मोर्चा

एलयू में वर्चस्व की जंग में छात्रों ने काटा बवाल, 8 थानों की फ़ोर्स ने संभाला मोर्चा

एलयू में वर्चस्व की जंग में छात्रों ने काटा बवाल, 8 थानों की फ़ोर्स ने संभाला मोर्चा

एलयू में वर्चस्व की जंग में छात्रों ने काटा बवाल, 8 थानों की फ़ोर्स ने संभाला मोर्चा

एलयू में वर्चस्व की जंग में छात्रों ने काटा बवाल, 8 थानों की फ़ोर्स ने संभाला मोर्चा

एलयू में वर्चस्व की जंग में छात्रों ने काटा बवाल, 8 थानों की फ़ोर्स ने संभाला मोर्चा

zafar

zafar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!