TRENDING TAGS :
यूपी में अजब गजब खेल ! 2000 स्कवायर फुट के घर से 450 वोटर्स पंजीकृत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। प्रदेश के हर वार्ड और निकाय की मतदाता सूची को सही किया गया है। ऐसे में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें राजधानी के इस्माइलगंज दिवतीय वार्ड के एक ही मकान पर 450 वोटरों को पंजीकृत दिखाया गया है। इस सूची के सामने आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
प्रत्याशी लगा रहे बड़े खेल का आरोप
राजधानी के इस्माइलगंज वार्ड दिव्तीय के प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह ने न्यूजट्रैक डॉट कॉम को बताया कि इस वार्ड के मकान संख्या 31 पर 450 वोटरों को पंजीकृत दिखाया गया है।
उन्होंने मतदाता सूची की कापी भी न्यूजट्रैक डॉट कॉम के साथ साझा की है। इसमें मतदाता सूची में इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के गायत्रीनगर, सनातन नगर में 2000 स्कवायर फिट के एक मकान पर अकेले 450 मतदाता दिखाए गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि सारे मतदाता अलग अलग जातियों और श्रेणी के हैं। ऐसे में राजेश सिंह ने क्षेत्रीय बूथ लेवल अफसर पर पैसे लेकर नाम बढ़ाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि वह कई वर्षों से इसी मोहल्ले में रह रहे हैं लेकिन उनका नाम मतदाता सूची से गायब है।
बीएलओ ने नहीं उठाया फोन
मतदाता सूची में एक ही मकान संख्या में 450 वोटरों के पंजीकृत होने के बाबत जब हमने बीएलओ से जानकारी लेनी चाही तो उनहोने फोन ही नहीं उठाया। ऐसे में मतदाता सूची में बड़ी गडबडी की आशंका से पूरी तरह से इंकार नहीं किया जा सकता है।
अगली स्लाइड में देखें लिस्ट
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!