TRENDING TAGS :
Lucknow Weather Updates: लखनऊ में झमाझम बारिश, गिरेगी बिजली, IMD ने जारी किया अलर्ट
Lucknow Ka Mausam: राजधानी में आज भारी बारिश होने के साथ-साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
Lucknow weather
Lucknow Ka Mausam: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। मौसम विभाग ने 18 सितंबर को लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।
इन जिलों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ के अलावा कानपुर, बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर समेत पूर्वांचल के कई हिस्सों में आज तेज बारिश हो सकती है। पश्चिमी यूपी के मेरठ, सहारनपुर और आगरा मंडल में भी बादल जमकर बरसने के आसार हैं।
आकाशीय बिजली से खतरा
मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना ज्यादा है, ऐसे में खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे और बिजली के खंभों के पास खड़े होने से बचें। बीते दिनों यूपी के कई जिलों में बिजली गिरने से जान-माल का नुकसान हुआ था। इसी को देखते हुए विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है।
किसानों और यात्रियों के लिए अलर्ट
बारिश का असर किसानों और यात्रियों दोनों पर पड़ सकता है। खेतों में काम कर रहे किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम साफ होने तक सुरक्षित जगह पर रहें। वहीं शहरों में बारिश से जलभराव और यातायात प्रभावित होने की आशंका है।
लोगों को राहत भी, मुसीबत भी
तेज बारिश से एक ओर जहां तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को उमस से राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर बिजली गिरने और जलभराव की समस्या परेशानी भी बढ़ा सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों तक यूपी के ज्यादातर हिस्सों में मौसम का यही हाल रहने वाला है। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वे बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!