×

Lucknow News: प्रदेश में इबादतगाहों पर कार्रवाई के खिलाफ AAP ने जताई नाराजगी ! सरकार समुदाय विशेष को बना रही निशाना, मजारों को गिराना असंवैधानिक

Lucknow News: प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाया कि वह एक समुदाय विशेष को निशाना बना रही है और पूरे प्रदेश में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर रही है।

Virat Sharma
Published on: 17 July 2025 4:32 PM IST (Updated on: 17 July 2025 4:44 PM IST)
Lucknow News: प्रदेश में इबादतगाहों पर कार्रवाई के खिलाफ AAP ने जताई नाराजगी ! सरकार समुदाय विशेष को बना रही निशाना, मजारों को गिराना असंवैधानिक
X

प्रदेश में इबादतगाहों पर कार्रवाई के खिलाफ AAP ने जताई नाराजगी  (photo: social media) 

Lucknow News: आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश बौद्ध प्रान्त के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ ने राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश भर में इबादतगाहों, मदरसों और मजारों पर हो रही सरकारी कार्रवाइयों पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने सीधे तौर पर प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाया कि वह एक समुदाय विशेष को निशाना बना रही है और पूरे प्रदेश में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर रही है।

इस दौरान इंजीनियर इमरान लतीफ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चला रही है। उन्होंने इस कार्यवाही को न केवल असंवैधानिक बल्कि लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की आत्मा पर हमला बताया।

उन्होंने उदाहरण देते हुए बस्ती, बलरामपुर, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर जिलों में मजारों और मस्जिदों को गिराए जाने की घटनाओं का हवाला दिया और कहा कि यह सरकार की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समुदाय विशेष को डराना और दबाना है।

डुमरियागंज में फागू शाह बाबा की मजार गिराए जाने को बताया गंभीर अपराध

आप नेता इमरान लतीफ ने विशेष तौर पर डुमरियागंज में फागू शाह बाबा की मजार को गिराए जाने की घटना को गंभीर अपराध करार दिया। उन्होंने कहा कि यह सरासर अन्याय है और आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर उच्च न्यायालय जाएगी। साथ ही मजार के पुनर्निर्माण के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी।

पूर्व विधायक के इशारे पर हो रही है कार्रवाई

यूपी के डुमरियागंज मजार मामले पर बोलते हुए इंजीनियर इमरान लतीफ ने आरोप लगाया कि यह कार्यवाही बीजेपी के पूर्व विधायक प्रकोप और प्रभाव के चलते हुई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने संविधान और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों को ताक पर रख दिया और हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक फागू शाह बाबा की मजार को गिरा दिया गया।

हम संविधान, न्याय और धार्मिक स्वतंत्रता के साथ खड़े हैं

आप उत्तर प्रदेश बौद्ध प्रान्त के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ ने कहा कि आम आदमी पार्टी संविधान, न्याय और धार्मिक स्वतंत्रता की सख्त समर्थक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी हर उस नागरिक के साथ खड़ी है, जिसे सरकार अपनी तानाशाही और भेदभावपूर्ण रवैये से दबाना चाहती है। वहीं इमरान लतीफ के तेवरों से स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी आने वाले समय में इस मुद्दे को लेकर प्रदेशभर में सियासी रूप से सक्रिय रहने वाली है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!