Lucknow Crime: ज़मानत पर छूटे आरोपी ने रेप पीड़िता को रोककर फाड़े कपड़े, केस वापस लेने का बनाया दबाव

Lucknow Crime: पहले युवती के साथ रेप करने के मामले में आरोपी जेल गया उसके बाद जेल से छूटा तो दोबारा रास्ते में युवती को रोककर उससे छेड़छाड़ की और उसके कपड़े फाड़ दिए।

Newstrack          -         Network
Published on: 8 Nov 2024 10:09 PM IST
Lucknow Crime: ज़मानत पर छूटे आरोपी ने रेप पीड़िता को रोककर फाड़े कपड़े, केस वापस लेने का बनाया दबाव
X

Lucknow Crime: पहले युवती के साथ रेप करने के मामले में आरोपी जेल गया उसके बाद जेल से छूटा तो दोबारा रास्ते में युवती को रोककर उससे छेड़छाड़ की और उसके कपड़े फाड़ दिए। यही नहीं, आरोपी ने पीड़िता को केस वापस लेने की धमकी भी दी। ऐसा न करने पर जान से मारने की बात भी कही। पीड़िता ने ठाकुरगंज थाने में रोशनाबाद निवासी ललित मोहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि जमानत पर छूटे आरोपी ने चार नवंबर की रात उस पर हमला कर दिया और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए उसके कपड़े फाड़ डाले पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जुलाई में दर्ज हुआ था केस

ठाकुरगंज की रहने वाली युवती ने रोशनाबाद कॉलोनी बालागंज के रहने वाले ललित गौतम के खिलाफ 6 जुलाई को रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने ललित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बीते महीने 1 अक्टूबर को वह जमानत पर बाहर आ गया। पीड़िता का कहना है कि ललित जमानत मिलने के बाद रेप केस वापस लेने का दबाव बनाने लगा। सोमवार की रात वह जॉब करके वापस लौट रही थी तभी कॉलोनी के पास पहुंची तो रास्ते में आरोपी ललित ने उसे रोक लिया। आरोपी उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिए। साथ ही केस वापस लेने की धमकी दी। ऐसा न करने पर आरोपी ने दोबारा रेप कर जान से मार देने की बात भी कही।

शादी का झांसा देकर किया था रेप

युवती ने बताया कि कई साल पहले ललित ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात भी करा दिया था। जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उससे मारपीट की। इसके बाद पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था। जहां से वह एक अक्टूबर को जमानत पर छूटा। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि महिला ने जमानत पर छूटे आरोपी रोशनाबाद निवासी ललित मोहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कार्रवाई की जा रही।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!