TRENDING TAGS :
Lucknow Today News: दीक्षांत समारोह: AI लैब में बनी श्रीराम की मूर्ति, राज्यपाल को दी गई भेंट
Lucknow Today News: लखनऊ के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को AI निर्मित श्रीराम मूर्ति भेंट की गई।
दीक्षांत समारोह: AI लैब में बनी श्रीराम की मूर्ति, राज्यपाल को दी गई भेंट (Photo- Newstrack)
Lucknow Today News: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में मंगलवार को 10वां दीक्षांत समारोह बेहद गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर विश्वविद्यालय की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लैब में तैयार की गई भगवान श्रीराम की विशेष मूर्ति उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल को भेंट की गई। यह प्रस्तुति विश्वविद्यालय की तकनीकी उपलब्धियों और सांस्कृतिक मूल्यों का एक सुंदर संगम मानी जा रही है।
समारोह की शुरुआत कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की औपचारिक अनुमति के साथ हुई। इसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने विद्यार्थियों को दीक्षा प्रदान की। इस अवसर पर राज्यपाल ने 1,424 छात्रों की डिग्रियां डिजी लॉकर पर अपलोड कर डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और कदम बढ़ाया। समारोह में 146 में से 127 पदक विद्यार्थियों को वितरित किए गए, जिसमें 47 छात्र और 99 छात्राएं शामिल रहीं। इस बार समारोह की खास बात यह रही कि दो नए स्वर्ण पदकों की शुरुआत की गई – डोरी लाल सागर मेमोरियल स्वर्ण पदक और इतिहास में रामपति देवी स्वर्ण पदक।
राज्यपाल के साथ उच्च शिक्षा मंत्री की भी रही मौजूद
इस भव्य आयोजन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अलावा उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी और मशहूर फिल्म निर्माता व फैशन डिजाइनर मुजफ्फर अली भी उपस्थित रहे। मंच पर विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा, “आप सबके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।
आपने जो सपने देखे हैं, उन्हें साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से प्रयास करें। अपने वक्तव्य के दौरान उन्होंने श्रीरामचरितमानस की एक प्रेरणादायक चौपाई भी पढ़ी "कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो न होइ तात तुम्ह पाहीं।" दीक्षांत समारोह के इस ऐतिहासिक अवसर ने न केवल विश्वविद्यालय के गौरव को बढ़ाया, बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास और उनके उज्जवल भविष्य की नींव भी मजबूत की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!