Lucknow News: बिजली निजीकरण को लेकर विद्युत मजदूर संगठन में रोष: प्राइवेटाइजेशन प्रक्रिया तत्काल निरस्त करने की मांग

Virat Sharma
Published on: 16 Feb 2025 8:57 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संगठन केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष विमल चन्द्र पांडेय की अध्यक्षता में लखनऊ स्थित संगठन के केंद्रीय कार्यालय नरही में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिजली के निजीकरण का विरोध हर स्तर पर किया जाएगा। और इसे तुरंत रद्द करने की मांग की जाएगी।

बिजली उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के हितों पर पडे़गा असर

इस बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि बिजली के निजीकरण से आम विद्युत उपभोक्ताओं और किसानों की बिजली दरें बढ़ने के साथ-साथ नियमित कर्मचारियों की सेवा शर्तों पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा। इसके अलावा, कर्मचारियों की छटनी और हजारों संविदा कर्मियों की बेरोजगारी सुनिश्चित है, जिससे उनका परिवार भुखमरी के कगार पर आ जाएगा।

निजीकरण की प्रक्रिया तत्काल निरस्त करने की मांग

विद्युत मजदूर संगठन ने यह स्पष्ट किया कि बिजली के निजीकरण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से अपील की कि उपभोक्ताओं और बिजली कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस प्रक्रिया को तुरंत निरस्त किया जाए। वहीं दूसरी ओर बिजली के निजीकरण के विरोध में आगामी 23 फरवरी को नागपुर में बिजली कर्मचारियों,संविदा कर्मियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं का राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन हो रहा है।

बता दें कि यह सम्मेलन बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के बैनर तले हो रहा है। 22 फरवरी को नागपुर में नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक होगी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने कहा कि निजीकरण के विरोध में प्रदेश के समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर विरोध प्रदर्शन अगले सप्ताह भी यथावत जारी रहेंगे। नागपुर सम्मेलन के बाद संघर्ष समिति आन्दोलन के अगले कदमों की घोषणा करेगी।

संगठन के कई बड़े पदाधिकारी रहे मौजूद

बैठक में प्रमुख वरिष्ठ मजदूर नेता आर एस राय, मुख्य महामंत्री श्री चन्द्र, अरुण कुमार, शोएब हसन, आरसी पाल, इंद्रेश राय, हामिद रजा, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार, अजय भट्टाचार्य, अभिषेक सिंह, अवनीश श्रीवास्तव, सतीश तिवारी, उदयभान दुबे, राजीव रंजन राय, आरिफ वेग, विनोद कुमार, अहमद अली, अरविंद कुमार, मनीष श्रीवास्तव सहित कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद रहे।

Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!