TRENDING TAGS :
Lucknow News: पीएचसी में एएनएम ने लगाए ठुमके, स्टॉफ नर्स और एएनएम के बीच हुआ झगड़ा
Lucknow News: सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है।पीएचसी पर डांस किए जाने का मामला बहुत ही गंभीर है। एएनएम की शिकायत पहले भी आ चुकी है। मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Lucknow News (Pic: Newstrack)
Lucknow News: लखनऊ के गणेशगंज क्षेत्र स्थित कसाईबाड़ा पीएचसी में शनिवार को जमकर बवाल हुआ। यहां की एक एएनएम ने फिल्मी गाने बजाकर डांस किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एएनएम पर आरोप लगाया गया है की जब अस्पताल के प्रभारी ने इस पर एतराज जताया तब एएनएम ने उनके साथ बदसलूकी की। जिसके बाद पीएचसी के प्रभारी ने अस्पताल परिसर में हुए डांस और मरीजों से अभद्रता की शिकायत सीएमओ से की है।
अस्पताल में एएनएम ने किया डांस
गणेशगंज के कसाईबाड़ा पीएचसी में कार्यरत एक एएनएम ने गाना बजाकर जमकर ठुमके लगाए। यहां कुछ देर के बाद स्टॉफ नर्स और एएनएम के बीच विवाद हो गया। स्टॉफ नर्स ने एएनएम पर आरोप लगाया है कि इस विवाद की जानकारी पाकर एएनएम की तरफ से एक पिंकू नाम का आदमी तीमारदार बनकर अस्पताल में घुस आया। पिंकू नामक व्यक्ति अस्पताल के प्रभारी और स्टाफ नर्स के साथ झगड़ा करने लगा। अस्पताल के प्रभारी ने पिंकू और एएनएम पर आरोप लगाया है कि इन दोनो ने एक षडयंत्र के तहत अस्पताल का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। इसके बाद वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस व्यवहार से अस्पताल में भर्ती मरीजों के उपचार करने में परेशानी होने लगी। इस घटना से काफी समय तक भर्ती मरीजों को इलाज नहीं मिल पाया।
सीएमओ ने दिए जांच के आदेश
पीएचसी प्रभारी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो बनता देख आरोपी पिंकू पीएचसी प्रभारी से झगड़ने लगा। पिंकू पर आरोप है कि वह अभद्रता करने लगा। उसने प्रभारी का मोबाइल भी छीन लिया। इस पूरे मामले की शिकायत अस्पताल के प्रभारी ने नाका थाना और सीएचसी रेडक्रॉस के अधीक्षक से की है। रेडक्रॉस के अधीक्षक के माध्यम से यह शिकायत सीएमओ तक पहुंची । जिसके बाद सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। लखनऊ के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है।पीएचसी पर डांस किए जाने का मामला बहुत ही गंभीर है। एएनएम की शिकायत पहले भी आ चुकी है। मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!