TRENDING TAGS :
Lucknow News: 5 एमपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी लखनऊ ने किया वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में फायरिंग
Lucknow News: दिनांक 25 मई, 2023 को मध्य कमान के थलसेना भर्ती निदेशालय के कर्नल एस चटर्जी द्वारा भारतीय सेना मे अफसर एवं सैनिकों के पदो पर भर्ती के सम्बन्ध मे कैडेटों को जागरूक करते हुये विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई ।
Lucknow News: 5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर दिनांक 21 मई से कैम्प कमान्डेन्ट विंग कमान्डर प्रवीन तिवारी के नेतृत्व मे लामार्टानियर ब्वायज कालेज के प्रांगण मे चल रहा है। कैम्प के दौरान कैडेटों को ड्रिल, हथियार ड्रिल, फायरिंग प्रैक्टिस, माइक्रोलाइट एवं एयरोमाडेलिंग ट्रेनिंग आदि करायी जा रही है। कैम्प के दौरान कैडेटों के जागरूकता हेतु आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण का आयोजन राज्य आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ द्वारा किया गया तथा कैडेटों को कैरियर काउंसलिग एवम मोटिवेशनल लेक्चर राजकीय यूपी सैनिक स्कूल, लखनऊ के उप प्रधानाचार्य हृदयेश नारायन त्रिपाठी द्वारा दिया गया।
दिनांक 25 मई, 2023 को मध्य कमान के थलसेना भर्ती निदेशालय के कर्नल एस चटर्जी द्वारा भारतीय सेना मे अफसर एवं सैनिकों के पदो पर भर्ती के सम्बन्ध मे कैडेटों को जागरूक करते हुये विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । दिनांक 26 मई, 2023 को 3 वायुसैनिक भर्ती केन्द्र, कानपुर की टीम द्वारा कैडेटों को भारतीय वायुसेना मे भर्ती हेतु विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। दिनांक 27 मई, 2023 को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर की प्रोफेसर कावेरी टंडन द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के प्रोफेशनल कोर्सों के बारे मे कैडेटों को विस्तार से बताया गया।
लखनऊ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के तत्वाधान में तथा उनके दिशा निर्देशों के अनुपालन के साथ थल सैनिक कैम्प मे प्रतिभाग करने वाले लखनऊ ग्रुप के कैडेटों का प्रशिक्षण भी शिविर के दौरान दिया जा रहा है। रात-दिन के इस कैम्प मे कैडेटों के सर्वांगीण विकास के लिये अन्य विधाओं जैसे योग, खेलकूद, दौड आदि खेल प्रतियोगिता सांस्कृतिक, भाषण तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!