Lucknow News: किसान के घर में डकैती का किया प्रयास, लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 बदमाश किए गिरफ्तार, 2 अभियुक्तों के पैर में लगी गोली

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ती लूट और डकैती की घटनाओं पर लगाम के लिए लखनऊ पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड पर आ गयी है।

Hemendra Tripathi
Published on: 15 April 2025 11:02 AM IST (Updated on: 15 April 2025 11:06 AM IST)
Lucknow News: किसान के घर में डकैती का किया प्रयास, लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 बदमाश किए गिरफ्तार, 2 अभियुक्तों के पैर में लगी गोली
X

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ती लूट और डकैती की घटनाओं पर लगाम के लिए लखनऊ पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड पर आ गयी है। लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की धड़पकड़ तेज करते हुए बीते दिनों लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में किसान के घर में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 4 बदमाशों को लखनऊ पुलिस में सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि निगोहां थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।

2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, 2 बदमाशों को दौड़ा कर किया गिरफ्तार

पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार हुए चारों बदमाशों की पहचान झब्बू, बाबूराम, अभिलाख और शिबू उर्फ विकास के रूप में हुई है। इनमें से मुठभेड़ के दौरान झब्बू और बाबूराम के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। इसके साथ ही अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहे अभिलाख और शिबू उर्फ विकास को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।

दर्जन भर से अधिक दर्ज हैं बदमाशों पर मुकदमे

मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के घायल हुए बदमाश झब्बू पर 16 और बाबूराम पर 18 मुकदमे दर्ज हैं। देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान ACP रजनीश वर्मा के साथ थाना प्रभारी व पुलिस टीम मौके पर मौजूद थी। पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार हुए बदमाश 25 हजार के इनामी थे। मुठभेड़ के दौरान दो बाइक के साथ दो तमंचे भी बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में मोहनलालगंज के भेदुवा गांव में किसान के घर इन चारों बदमाशों ने मिलकर डकैती डालने का प्रयास किया था। वहीं, निगोहां और नगराम थाना क्षेत्रों में भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story