TRENDING TAGS :
लखनऊ के BBAU में विश्वकर्मा पूजा का विरोध! छात्रों के दो गुटों में मारपीट, भारी सुरक्षा बल तैनात
लखनऊ BBAU यूनिवर्सिटी में विश्वकर्मा पूजा विवाद, छात्रों के दो गुट भिड़े, कुलपति ऑफिस घेरा।
BBAU Lucknow Clash Students Fight Over Vishwakarma Puja VC Office Attacked
Lucknow News: लखनऊ में बुधवार को लखनऊ के अलग अलग संस्थानों में विश्वकर्मा के पूजन का आयोजन हुआ। इन्हीं भव्य आयोजनों के बीच लखनऊ के बाबा साहब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) में बुधवार को इंजीनियरिंग फैकल्टी में आयोजित विश्वकर्मा पूजन को लेकर दो छात्र गुट आमने-सामने आ गए। विश्वकर्मा पूजा के विरोध और समर्थन में खड़े छात्रों की बहस देखते-देखते हाथापाई में तब्दील हो गई, जिसमें दो दलित छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गुस्साए छात्र प्रशासनिक भवन के बाहर धरने पर बैठ गए और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। जब कुलपति बाहर नहीं आए तो छात्रों का आक्रोश और बढ़ गया। NSUI व SFI समर्थक भी मौके पर पहुंच गए और गुस्से में छात्रों ने प्रशासनिक भवन का गेट तोड़कर कुलपति कार्यालय में घुसपैठ कर दी।
विश्वकर्मा पूजन से शुरू हुआ पूरा विवाद
आपको बता दें कि BBAU की इंजीनियरिंग फैकल्टी में बुधवार को विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया गया था। इसी दौरान दलित छात्रों का एक गुट विश्वकर्मा पूजन के आयोजन का विरोध करने लगा, जबकि ABVP यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित छात्र पूजन के पक्ष में खड़े हो गए। देखते ही देखते बढ़ी नारेबाजी के साथ साथ माहौल भी गर्म हो गया। गेट नंबर एक पर दोनों गुट आमने-सामने आ गए और हाथापाई में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से नाराज घायल छात्र और उनके समर्थक तुरंत प्रशासनिक भवन के बाहर धरने पर बैठ गए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
कुलपति के खिलाफ फूटा गुस्सा, प्रशासनिक भवन में घुसे प्रदर्शनकारी छात्र
धरना स्थल पर देखते ही देखते छात्रों की भीड़ जमा होना शुरू हो गयी। NSUI और SFI समर्थकों के जुड़ने के बाद माहौल और अधिक गर्म हो गया। छात्रों ने कुलपति से मिलने की मांग की लेकिन कुलपति के न आने से गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित छात्रों ने जाली तोड़कर भवन में जबरन घुसपैठ की। गुस्से में छात्रों ने कुलपति ऑफिस के दरवाजे को तोड़ डाला। सुरक्षा बलों ने तत्काल हालात संभालते हुए कुलपति को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान छात्रों और रजिस्ट्रार अश्वनी कुमार सिंह के बीच भी तीखी बहस हुई।
भारी सुरक्षा तैनात, दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े छात्र
घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। बड़ी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षाकर्मी मौके पर तैनात किए गए हैं। घायल छात्रों का इलाज जारी है, वहीं धरने पर बैठे छात्र तब तक विरोध खत्म करने को तैयार नहीं हैं, जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती। फिलहाल प्रशासन स्थिति को काबू में करने और छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन विवाद ने विश्वविद्यालय की साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!