TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊवासियों के लिए खुशखबरी! अमौसी ग्राम में होगी बायोगैस प्लांट की स्थापना, मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने किया निरीक्षण
Lucknow News: प्लांट की स्थापना के लिए जेबीएम कंपनी को जमीन उपलब्ध कराई गई है। बताया जाता है कि इस अत्याधुनिक बायोगैस प्लांट में नगर निगम के विभिन्न स्रोतों से आने वाले ऑर्गेनिक वेस्ट का उपयोग करते हुए स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा।
अमौसी ग्राम में होगी बायोगैस प्लांट की स्थापना (photo: social media )
Lucknow News: स्वच्छता और सतत ऊर्जा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए लखनऊ नगर निगम की ओर से सरोजनी नगर तहसील के अमौसी ग्राम में 7.5 एकड़ भूमि पर बायोगैस प्लांट की स्थापना होने जा रही है, जो कि लखनऊवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बुधवार को मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने स्थानीय निरीक्षण करते हुए मौजूद अफसरों को कड़े निर्देश जारी किए। आपको बता दें कि प्लांट की स्थापना के लिए जेबीएम कंपनी को जमीन उपलब्ध कराई गई है। बताया जाता है कि इस अत्याधुनिक बायोगैस प्लांट में नगर निगम के विभिन्न स्रोतों से आने वाले ऑर्गेनिक वेस्ट का उपयोग करते हुए स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा।
गोशालाओं और मंडियों से निकलने वाले वेस्ट से होगा बायोगैस का उत्पादन
बायोगैस प्लांट की स्थापना के लिए कान्हा गौशाला के साथ साथ नगर निगम की ओर से संचालित सभी प्रमुख गोशालाओं से निकलने वाले गोबर वेस्ट के साथ ही मंडियों से प्राप्त होने वाले वेजिटेबल वेस्ट को इस प्लांट तक पहुंचाकर बायोगैस का उत्पादन किया जाएगा। मंडलायुक्त ने कहा कि यह प्लांट न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को भी नई दिशा देगा। मंडलायुक्त ने कहा कि इस परियोजना का उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से जल्द ही भूमि पूजन किया जाएगा।
टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जेबीएम को सौंपी गई जमीन
आपको बता दें कि इस परियोजना को जल्द से जल्द रफ्तार देने के लिए बुधवार को मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद जेबीएम कंपनी के प्रतिनिधियों से पूरी जानकारी लेते हुए सभी को निर्देश भी जारी किए। बताया जाता है कि पूर्व में इस भूमि पर कुछ विवाद था, लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह भूमि सदन में पारित हो चुकी है और अब जेबीएम कंपनी के अधिकार में है। मंडलायुक्त ने कंपनी को निर्देशित किया कि साइट पर स्पष्ट साइनबोर्ड लगाकर, शासन द्वारा कराई जाने वाली लीज डीड की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की कार्रवाई करें, जिससे परियोजना को जल्द से जल्द जमीन पर उतारा जा सके।