TRENDING TAGS :
Lucknow News: चारबाग रेलवे स्टेशन पर जमकर चले लात घूसे और डंडे! खाने को लेकर हुए विवाद के बाद कैंटीन ठेकेदार और लोको पायलट आए आमने-सामने
Lucknow News: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को कैंटीन ठेकेदार और लोको पायलट के बीच खाने को लेकर जमकर लात घूसे और लाठी डंडे चले। ये सारा विवाद चारबाग रेलवे स्टेशन के रनिंग रूम के सामने हुआ।
canteen contractor and loco pilot fierce fight After dispute over food at Charbagh Railway station
Lucknow News: लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर गुरुवार को दो पक्षों में हुए विवाद के बाद जमकर लात घुसे और लाठी डंडे चले। ये सारा विवाद चारबाग रेलवे स्टेशन के रनिंग रूम के सामने हुआ। बताया जाता है कि कैंटीन ठेकेदार और लोको पायलट के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ। ये विवाद इतना बढ़ा कि दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी, जिसके बाद लोको पायलट वहीं धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। लोको पायलट का कहना है कि रेल प्रशासन ने उन्हें कैंटीन के ठेकेदार से पिटवाया है और इसी आरोप के साथ रेल प्रशासन हाय-हाय के नारे लगने लगे।
खाने को लेकर हुआ था विवाद, कैंटीन ठेकेदार पर थप्पड़ मारने का लगा आरोप
इस मामले में लोको पायलट का कहना है कि विभाग के लिए 14 घंटे के करीब ड्यूटी करने के बाद जब रेलवे की कैंटीन में खाना लेने आते हैं तो ठेकेदार अभद्रता करता है। गुरुवार को भी खाना लेने आये तो ठेकेदार ने खाना देने से मना कर दिया और नोंकझोंक करने लगा। इतना ही नहीं, मौके पर हुई अभद्रता का विरोध करने पर ठेकेदार ने थप्पड़ मार दिया। उनका आरोप है कि इसी दौरान ठेकेदार ने कुछ लोगों को लाठी लेकर बुलवाया और लोको पायलट को पिटवाया।
मारपीट के बाद धरने पर बैठे लोको पायलट, रेलवे के अधिकारियों ने की बैठक
घटना के बाद लोको पायलट वहीं बैठकर रेल प्रशासन और लखनऊ प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप था कि रेल प्रशासन ने ही उन्हें कैंटीन ठेकेदार से पिटवाया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने लोको पायलट को समझाकर धरना शांत किया और मामले पर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए ADRM, NRMU के मंडल मंत्री राकेश पांडेय सहित अन्य अफसरों के बीच में इस मुद्दे को लेकर बैठक हुई। इस घटना को लेकर लोको पायलट ने कैंटीन ठेकेदार समेत मारपीट करने वाले अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए रनिंग रूम के इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कड़ते हुए हटाने की मांग की है।