×

Lucknow News: 15 दिन बाद जिंदगी की जंग जीतकर घर पहुंची रूबी ने बताई 'हमले की पूरी कहानी', 21 जनवरी को अज्ञात युवक ने घर में घुसकर किया था हमला

Lucknow Crime News: खून से लथपथ रूबी की पुकार सुनकर पड़ोसी जमा हो गए। मोहल्ले में मची अफरा तफरी को देखकर हमलावर युवक अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 4 Feb 2025 1:19 PM IST
Lucknow News Today Case of Knife Attack on Ruby
X

Lucknow News Today Case of Knife Attack on Ruby

Lucknow News: लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के शंकरपुर गाव में बीते 21 जनवरी को रूबी नाम की 24 वर्षीय युवती पर अज्ञात युवक ने घर में घुसकर चाकुओं से हमला कर दिया था। गम्भीर रूप से घायल रूबी का KGMU के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था। 15 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंची रूबी ने News Track की टीम से बात करके पूरा घटना क्रम बताया कि उस दौरान उनके साथ क्या क्या हुआ।

घर में अकेले थी रूबी, अचानक पहुंचे युवक ने मुँह दबाकर शुरू किया हमला

रूबी ने बताया कि 21 जनवरी को वह और उनकी भतीजी घर पर अकेली थीं, मां काम पर गई थी। घर पर रूबी अपने कपड़ों की सिलाई कर रही थीं और घर का मुख्य द्वार खुला था। उन्होंने बताया कि उसी दौरान घर के भीतर घुसे एक युवक ने रूबी को पीछे से दबोच कर उसका मुंह दबा दिया और चाकुओं से हमला करना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर खून से लथपथ होकर रूबी बाहर की ओर भागी। वहीं, वहां मौजूद रूबी की भतीजी ने इस हमले से सहमकर चीखपुकार शुरू कर दी।

देखें वीडियो

मदद की गुहार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस को किया फोन

खून से लथपथ रूबी की पुकार सुनकर पड़ोसी जमा हो गए। मोहल्ले में मची अफरा तफरी को देखकर हमलावर युवक अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पड़ोसी सुशीला दीक्षित बताती हैं कि हमले की वजह से रूबी के गले से काफी खून बह रहा था। तुरंत ही वो अपने घर से एक कपड़ा लेकर आईं और उसके गले में बांधकर खून को रोकने का प्रयास किया। आनन फानन में सुशीला के पति न पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके ओर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से रूबी को अस्पताल में भर्ती कराया।

पहले से नहीं परिचित था हमलावर, फिर क्यों किया हमला?

पूछताछ में रूबी ने बताया कि हमलावर युवक को उसने पहली बार देखा था, वह पहले से उसे नहीं जानती थी। किसी अंजान युवक के द्वारा बिना किसी बात के इस प्रकार हमला करना सभी लोगों के मन में एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। रूबी ने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उससे हमला करने की वजह पूछते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोगों ने बताया कि रूबी अपने पड़ोस की दुकान में भी सामान लेने अकेले नहीं जाती थी। यहां तक कि हमलावर युवक को भी उन्होंने पहली बार उस गली में देखा था।

हिरासत में आया आरोपी लेकिन... परिवार को जानकारी नहीं दे रही पुलिस

रूबी के अनुसार, पुलिस ने बताया है कि आरोपी हमलावर उनकी हिरासत में हैं, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रूबी के भाई ने बताया कि पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई और आरोपी का नाम व अन्य जरूरी जानकारियां पीड़ित परिवार से साझा नहीं की जा रही हैं। जिसके चलते पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story